कौन बनेगा राज्यसभा सांसद, छत्तीसगढ़ से रामविचार, छाया वर्मा का जून में खत्म हो रहा कार्यकाल kaun banega raajyasabha saansad, chhatteesagadh se raamavichaar, chhaaya varma ka joon mein khatm ho raha kaaryakaal
रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है, जिसमें छत्तीसगढ़ की 2 सीटें भी शामिल हैं। चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत राज्यसभा जाने की इच्छा जता चुके हैं। डॉ. महंत ने कहा था कि मैं विधानसभा और लोकसभा जा चुका हूं। 11 बार चुनाव लड़ चुका हूं। ऐसे मैं राज्यसभा में एक बार सेवा करना चाहता हूं। यह मैं आज करूं या 5 साल बाद करूं यह अलग बात है।
राज्यसभा के लिए 31 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 जून तक उम्मीदवार को नामांकन पत्र वापस लेने का मौका दिया जाएगा। 10 जून को राज्यसभा के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। 10 जून को ही परिणाम जारी किए जाएंगे। भाजपा के रामविचार नेताम और कांग्रेस की छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है।
बता दें कि 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 71 विधायक हैं। ऐसे में दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है। चुनाव की घोषणा होते ही अब राज्यसभा जाने के दावेदारों की लॉबिंग शुरू हो गई है। कौन राज्यसभा जाएगा इसका अंतिम फैसला सीएम भूपेश बघेल को ही लेना है।
सीट के दावेदारों में यह नाम भी
राज्यसभा सीट के दावेदारों में कांग्रेस की तरफ से एक स्थानीय नेता और दूसरी राष्ट्रीय नेता के लिए आरक्षित किये जाने के आसार बन रहे हैं। सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद बनने वाले नेताओं में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और पी. चिदंबरम के नामों की भी चर्चा है।
हालांकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नाम का दावा 2 साल पहले से किया जा रहा है। वहीं स्थानीय स्तर पर 6 चेहरे गिनाए जा रहे हैं। यह बात भी तय है कि कांग्रेस आलाकमान उन्ही नामों पर अपनी मुहर लगाएंगी, जिनकी सिफारिश सीएम भूपेश बघेल करेंगे।
जीत के लिए 31 विधायकों का समर्थन
राज्यसभा चुनाव में मतदान का फार्मूला है। रिक्त सीटों की संख्या में 1 जोड़कर कुल विधायकों की संख्या का विभाजन किया जाता है। आए नतीजों में फिर 1 जोड़कर न्यूनतम वोटरों की संख्या तय होती है। इसे इस तरह भी समझ सकते हैं। छत्तीसगढ़ में राज्यसभा के लिए 2 सीटों पर चुनाव होने हैं। 2 में 1 जोड़कर संख्या 3 हो जाती है।
अब विधायकों की कुल संख्या यानी 90 को 3 से भाग देने पर 30 भागफल आएगा। इस 30 में 1 जोड़ा तो संख्या 31 होगी। यानी किसी प्रत्याशी को जीत के लिए कम से कम 31 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी।
Who will become a Rajya Sabha MP, Ramvichar from Chhattisgarh, Chhaya Verma’s term ends in June
Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | Election Commission of India has announced elections for 57 Rajya Sabha seats, including 2 seats in Chhattisgarh. The notification for the election will be issued on May 24. Chhattisgarh Vidhan Sabha Speaker Dr. Charandas Mahant has expressed his desire to go to Rajya Sabha. Dr. Mahant had said that I have gone to the assembly and the Lok Sabha. I have contested elections 11 times. So I want to serve once in Rajya Sabha. Whether I do it today or after 5 years is a different matter.
Nominations for Rajya Sabha can be filed till May 31. Scrutiny of nomination papers will be done on 1st June and by 2nd June the candidate will be given a chance to withdraw the nomination papers. Voting for the Rajya Sabha will be held on June 10. Voting will be held from 9 am to 4 pm. The results will be released on June 10 itself. The tenure of BJP’s Ramvichar Netam and Congress’s Chhaya Verma ends on June 29.
The Congress has 71 MLAs in the 90-member assembly. In such a situation, the victory of Congress candidates in both the seats is considered certain. As soon as the election is announced, now the lobbying of the candidates to go to the Rajya Sabha has started. CM Bhupesh Baghel has to take the final decision of who will go to Rajya Sabha.
This name is also among the contenders for the seat.
Among the contenders for the Rajya Sabha seat, the Congress is likely to reserve one for a local leader and another for a national leader. If sources are to be believed, the names of Congress National General Secretary Priyanka Gandhi, former Union Minister Kapil Sibal and P. Chidambaram are also discussed among the leaders to become Rajya Sabha MPs from Chhattisgar
Although the name of Congress’s national general secretary Priyanka Gandhi is being claimed since 2 years ago. At the same time, 6 faces are being counted at the local level. It is also certain that the Congress high command will put its stamp on only those names, which will be recommended by CM Bhupesh Baghe
31 MLAs support for victo
The voting formula in Rajya Sabha elections is The total number of MLAs is divided by adding 1 to the number of vacant seats. The minimum number of voters is then fixed by adding 1 to the results obtained. It can also be understood in this way. Elections are to be held on 2 seats for Rajya Sabha in Chhattisgarh. Adding 1 to 2 makes the number 3.ryl.h.
Now dividing the total number of MLAs i.e. 90 by 3 will give 30 quotient. If 1 is added to this 30 then the number will be 31. That is, a candidate will need the support of at least 31 MLAs to win.