.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी chhatteesagadh ke svaasthy mantree teees sinhadev korona pojitiv, tveet kar dee jaanakaaree

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने कोरोना जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट पर साझा की है। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि दिल्ली से लौटकर मैने अपनी कोविड की जांच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरा स्वास्थ्य ठीक है और चिकित्सकों के परामर्श अनुसार मैं होम आइसोलेशन का पालन कर रहा हूं।

 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 21 जून को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पूछताछ और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।

 

पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर वसंत कुंज पुलिस थाने में रखा था। इस दौरान कई कांग्रेसी नेताओं के साथ थे। मंत्री सिंहदेव दिल्ली के जंतर-मंतर में कांग्रेस के सत्याग्रह में भी शामिल हुए थे।

 

तीसरी बार कोरोना संक्रमित हुए टीएस सिंहदेव

 

मंत्री टीएस सिंहदेव इससे पहले 2 जनवरी 2022 को भी कोरोना संक्रमित हुए थे। अंबिकापुर में उनकी सेहत खराब हुई थी। उस समय उन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया था।

 

चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज इलाज किया गया था। जीनोम सिक्वेंसिंग को ओडिशा जांच के लिए भेजा गया था। 11 जनवरी को उनकी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। सिंहदेव 2021 में भी कोरोना संक्रमित हुए थे। मंत्री सिंहदेव तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

 

 

 

 

Chhattisgarh Health Minister TS Singhdev Corona positive, gave information by tweeting

 

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | Health Minister TS Singhdev has become Corona positive for the third time. After returning from Delhi, he got the corona test done, in which the report came positive. He shared this information on tweet. On his Twitter handle, he wrote that after returning from Delhi, I got my Kovid tested, in which my report has come positive. Right now my health is fine and I am following home isolation as per the advice of doctors.

 

Let us inform that on June 21, Health Minister TS Singhdev had joined the Congress protest against the Enforcement Directorate (ED) questioning of Congress MP Rahul Gandhi and the Agneepath scheme. During this he was also arrested by Delhi Police.

 

Police arrested him and kept him at Vasant Kunj police station. During this, many Congress leaders were with them. Minister Singhdeo also participated in the satyagraha of the Congress at Delhi’s Jantar Mantar.

 

 TS Singhdev got corona infected for the third time

 

Minister TS Singhdev had earlier got corona infected on 2 January 2022 as well. His health had deteriorated in Ambikapur. At that time he was brought to Raipur by helicopter.

 

He was treated under the supervision of doctors. Genome sequencing was sent to Odisha for investigation. Omicron was confirmed in their report on 11 January. Singhdev was also corona infected in 2021. Minister Singhdev has become Corona positive for the third time.

 

 

बालिग बेटी शादी से पहले तक पिता से ले सकती है अपने तमाम खर्च baalig betee shaadee se pahale tak pita se le sakatee hai apane tamaam kharch

 


Back to top button