.

आरक्षण 16% लागू करने सर्व अनुसूचित जाति महासभा छत्तीसगढ़ की महापंचायत 24 दिसम्बर को रायपुर में | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Chhattisgarh’s Mahapanchayat to implement 16% reservation, All Scheduled Caste Mahasabha in Raipur on December 24: छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति आरक्षण पर उत्पन्न संवैधानिक संकट से उबरने आवश्यक निर्णय हेतु एक महापंचायत का आयोजन 24 दिसम्बर 2022, दिन शनिवार प्रातः 11 बजे से गुरू घासीदास प्लाजा, आमापारा, जीई रोड, रायपुर छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है।

 

Online bulletin dot in उक्त बैठक में पदोन्नति में आरक्षण, अजा वर्ग का 16% आरक्षण एवं हेड काउंटिंग विषय पर विस्तृत चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति में शामिल सभी 44 जातियों के संगठनों से महापंचायत में शामिल होने अपील की जा रही है। नीचे दिए गए फोन नंबरों पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में उत्पन्न अजा वर्ग की संवैधानिक समस्या तथा अजा आरक्षण कम कर दिये जाने के ज्वलंत मुद्दे के मद्देनजर चर्चा में भाग लेने अधिक से अधिक संख्या में उक्त रणनीतिक बैठक में जरुर भाग लेवें।

 

छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल समस्त 44 जातियों का संगठनो से पदोन्नति एवं भर्तियों में 16% आरक्षण लागू करने महा पंचायत का आयोजन 24 दिसम्बर 2022 दिन शनिवार समय – प्रातः 11 बजे से – स्थान- गुरू घासीदास प्लाजा, आमापारा, जीई रोड, रायपुर (छ.ग.) में किया जा रहा है।

 

समस्त अनुसूचित जाति वर्ग के साथियों को सूचित किया जाता है कि छत्तीसगढ़ में अजा आरक्षण पर उत्पन्न संवैधानिक संकट से उबरने आवश्यक निर्णय हेतु एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त बैठक में पदोन्नति में आरक्षण, अजा वर्ग का 16% आरक्षण एवं हेड काउंटिंग विषय पर विस्तृत चर्चा होगी।

 

अतः छ. ग. के आप सभी अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित सर्व 44 जाति समाज के युवा, सियान, पदाधिकारी, सदस्य, प्रतिनिधि गण, सामाजिक कार्यकर्ता, विधार्थी, किसान, कर्मचारी, अधिकारी, व्यवसायी, महिला अवकाश प्राप्त अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि गणों से आग्रह है कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में उत्पन्न अजा वर्ग की संवैधानिक समस्या तथा अजा आरक्षण कम कर दिये जाने के ज्वलंत मुद्दे के मद्देनजर चर्चा में भाग लेने अधिक से अधिक संख्या में उक्त रणनीतिक बैठक में जरुर पधारें।

 

सम्पर्क

 

9584422117

 

7748932252

 

9407984982

 

आप सादर आमंत्रित हैं

 

आयोजक :- सर्व अनुसूचित जाति महासभा, छत्तीसगढ़

 

ये भी पढ़ें:

धम्मपद गाथा- जिस प्रकार अच्छी तरह से छाये हुए छप्पर में या घर की छत ठीक हो तो उसमें वर्षा का पानी प्रवेश नहीं कर सकता, उसी प्रकार ध्यान-भावना से ओत-प्रोत चित्त में राग आदि दोष प्रवेश नहीं कर पाएंगे | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button