.

Education news : छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए शिक्षा विभाग अलर्ट, प्राइवेट स्कूलों के लिए गाइडलाइन… 21 बिन्दूओं पर दिशा-निर्देश जारी, पढ़िए पूरी खबर | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Education news : कवर्धा | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Education department alerts for the safety of students, guidelines for private schools… Guidelines issued on 21 points, read full news.

 

online bulletin dot in : कवर्धा के गुरूकुल में हुए घटना को विशेष ध्यान में रखते हुए स्कूली शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूलों के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सहित अलग-अलग 21 बिन्दूओं पर निजी शैक्षणिक संस्थानाओं के लिए सख्त निर्देशा-निर्देश जारी किया है। (Education news)

 

कलेक्टर महोबे ने कहा कि जिले के प्रत्येक निजी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा पालकों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासनिक, शिक्षा विभाग का एक अधिकारी नोडल ऑफिसर नियुक्त होगा,जो माह में एक बार स्कूलों को निरीक्षण और पालकों तथा छात्रों से चर्चा करेंगे।

 

कलेक्टर ने स्कली बच्चां की सुरक्षा के लिए विभिन्न अधिनियम और स्कूल शिक्षा विभाग के परिपत्रों के आधार पर निजी शैक्षणिक संस्थान एवं प्रबंधकों को जारी दिशा-निर्देशों को कढ़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।

 

इधर, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर के आदेश एवं दिशा-निर्देश के अनुपालन में निजी स्कूलों के बेहतर संचालन में आज अलग-अलग 21 बिन्दूआें पर निर्देश जारी किए गए है। जारी निर्देशों को पालन करना निजी शैक्षणिक संस्थानाओं को अनिवार्य किया गया है,जिसकी सतत मॉनिटरिंग भी की जाएगी।(Education news)

 

जारी निर्देश के अनुसार प्रत्येक निजी स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा पालकों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासनिक, शिक्षा विभाग का एक अधिकारी नोडल ऑफिसर नियुक्त होगा। जिसका नाम, पदनाम एवं मोबाईल नंबर प्रत्येक स्कूल के नोटिस बोर्ड पर बड़े अक्षरों में अंकित करना होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत सरकार को मिलने वाले दर पर राज्यों को भी टीका उपलब्ध कराने का प्रधानमंत्री से किया अनुरोध | Newsforum
READ

 

संबंधित नोडल ऑफिसर माह में कम से कम एक बार स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा तथा पालकों और छात्रों से चर्चा की जाएगी। स्कूलों में प्रवेश उपरांत प्रत्येक छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्कूल की होगी। प्रत्येक स्कूल अपनी बिल्डिंग, विद्युत व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था तथा स्कूल बसों आदि का सेफ्टी ऑडिट सक्षम प्राधिकारी से कराएंगे।

 

इसकी रिपोर्ट संबंधित नोडल ऑफिसर को उपलब्ध कराएगा। प्रत्येक स्कूल में पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्र एवं उसे संचालित करने के लिए प्रशिक्षित स्टाफ रहेगा। छोटे बच्चों एवं दिव्यांग बच्चों के लिए बाधा रहित एवं उनके अनुकूल आवागमन की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक स्कूल वाहन में एक महिला शिक्षक या महिला अटेन्डेन्ट अनिवार्य रूप से रखा जाए।

 

बच्चों को पहुंचाते समय और छुट्टी के बाद छोड़ते समय आखिरी गन्तव्य स्थल पर बच्चे के उतरते तक महिला शिक्षक या महिला अटेन्डेन्ट वाहन में अनिवार्यतः रहेंगें। प्रत्येक स्कूल वाहन जो स्कूल में स्कूल प्रबंधन की ओर से या निजी रूप में सामूहिक रूप से बच्चों को लाने-लेजाने का कार्य हो, के प्रत्येक स्टाफ का पुलिस वेरीफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाना है।

 

वेरीफिकेशन की एक प्रति स्कूल प्रबंधन के पास रहेगी। प्रत्येक स्कूल अपने यहां बच्चों के आवागमन में उपयोग होने वाले वाहनों, उनके स्टाफ तथा छात्रों एवं पालकों की समस्याओं में समन्वय करने के लिए पृथक से ट्रांसपोर्ट मैनेजर की नियुक्ति करेंगें जिसका नाम एवं फोन नंबर प्रत्येक वाहन में तथा स्कूल के नोटिस बोर्ड में अंकित होगा।

 

प्रत्येक स्कूल वाहन में गुणवत्तापूर्वक लाईव सी.सी.टी.व्ही. कैमरा (जीपीएस युक्त) की व्यवस्था होगी। स्कूल प्रबंधन सम्पूर्ण स्कूल परिसर विशेष रूप से आने-जाने के सभी गेट, पार्किंग, बाउण्ड्री, लाबी आदि को कव्हर करते हुए गुणवत्तापूर्ण लाईव सी.सी.टी.व्ही. कैमरे की व्यवस्था करेंगें।

देखें वायरल वीडियो: 'शट अप...मैं तुम्हारी नौकर नहीं हूं', इंडिगो की एयर होस्टेस और पैसेंजर में हुई बहस | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

 

स्कूल एवं वाहनों में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को देखने के लिए पृथक से कन्ट्रोल रूम रहेगा, जहां स्कूल टाईप में पृथक स्टाफ बैठकर स्क्रीन में उन कैमरों के माध्यम से गतिविधियों पर नजर रखेगा। आवासीय विद्यालयों में सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की गतिविधियों को देखने के लिए 24 इनटू 7 पृथक स्टाफ रहेगा। (Education news)

 

ये खबर भी पढ़ें:

New Leave Rule: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! कर्मियों को अब हर साल मिलेगा 20 हजार का फायदा, ये रहेंगे नियम, जानें पूरा अपडेट | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Related Articles

Back to top button