.

गुरु बाबा घासीदास के संदेशों को करें आत्मसात्: मंत्री गुरू रूद्रकुमार | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

रायपुर | [धर्मेंद्र गायकवाड़] | CG News: बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि लोगों को संत शिरोमणि परमपूज्य गुरू बाबा घासीदास जी के संदशों को आत्मसात् कर अपना जीवन सफल और सार्थक बनाए और उनके बताए हुए मार्ग पर चलें साथ ही ऐसे कार्य करें जिससे दूसरों को किसी प्रकार का दुःख न हो।

 

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री व सतनामी समाज के जगतगुरु गुरु रूद्रकुमार मंदिर हसौद के मुनगेसर नगर पंचायत में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। 

 

इस अवसर पर मंत्री रुद्रकुमार का सत समाज के लोगों ने डीजे की धुन पर पंथी नृत्य के साथ-साथ पुष्प वर्षा की और गज माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।

 

उन्होंने कहा कि लोगों को अपने चरित्र को स्वेत पालो की तरह स्वच्छ, साफ-सुथरा रखना चाहिए। सतनामी समाज का इतिहास बहुत ही संघर्ष से परिपूर्ण और गौरवशाली रहा है। जिसकी संपूर्ण जानकारी सतनामी समाज के वेबसाइट में उपलब्ध है। इस वेबसाइट के जरिए समाज के इतिहास को भलि-भांति जाना जा सकता है।

 

मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजन समिति को गुरू घासीदास जयंती की बधाई दी और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से उन्हें समाज के लोगों से रूबरू होने का मौका मिलता है। यहां अपने घर परिवार के बीच आकर मुझे बड़ी खुशी होती है।

 

मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने सतनामी समाज के लोगों की मांग पर चंदखुरी फॉर्म स्थित कोसरिया समाज भवन में बोर खनन कराने की घोषणा की।

जिला मुख्यालय मुंगेली से डेढ़ किलोमीटर दूर खेत के बीचों-बीच स्थित है शक्तिमाई का भव्य मंदिर | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

 

इस अवसर पर सर्व श्री अश्वनी चेलक, हरसेवक घिवडोन्डे, रामकृपाल जागड़े, एम.एल. जागड़े, डॉ मुकेश कौशल, देव कौशल, राही मन्नू साहू, रामचंद्र वर्मा सहित सतनामी समाज के साटीदार, छड़ीदार महंत सहित बड़ी संख्या में सत समाज के लोग उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें:

गुरु घासीदास के संदेश मनखे-मनखे एक समान को केंद्र मानकर कर रहे कार्य, समाज के लिए एक करोड़ देने की घोषणा | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button