.

ओडिशा में बना निम्न दाब का क्षेत्र, छत्तीसगढ़ में होगी गरज-चमक के साथ भारी बारिश odisha mein bana nimn daab ka kshetr, chhatteesagadh mein hogee garaj-chamak ke saath bhaaree baarish

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | छत्तीसगढ़ में मौसमी बारिश की शुरुआत के साथ दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरे देश में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि शनिवार को देश के सभी हिस्सों में मानसून पहुंच गया है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, अलवर, हरदोई, डाल्टनगंज, शांति निकेतन और उसके बाद पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बांग्लादेश और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटे में उत्तर ओडिशा और उसके आसपास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

 

8 जुलाई की सामान्य तिथि से 6 दिन पहले 2 जुलाई को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरे देश में दस्तक दे चुका है। 1 जून की सामान्य तिथि से 3 दिन पहले 29 मई को दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल पहुंचा था। छत्तीसगढ़ में मॉनसून ने दुर्ग जिले के रास्ते 15 जून को प्रवेश किया था। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। 3 जुलाई को छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।

 

छत्तीसगढ़ में 3 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में गरज-चमक के साथ एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है।

 

आने वाले दिनों में मॉनसून पकड़ेगा रफ्तार

 

छत्तीसगढ़ में खेती के लिए अभी पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। अच्छी बारिश नहीं होने से किसान चिंतित जरूर है। खेतों की जोताई, बीज बोआई और धान की नर्सरी बनाने का काम शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आने वाले दिनों में मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा। जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

 

इधर हल्की से मध्यम बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। महासमुंद में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री, रायपुर व दंतेवाड़ा में 33.8 डिग्री, धमतरी में 33.6 और कोरबा में 33.6 डिग्री दर्ज किया है। बस्तर में सबसे कम 25.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

 

 

 

Low pressure area formed in Odisha, heavy rain with thunderstorms will occur in Chhattisgarh

 

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | With the onset of seasonal rains in Chhattisgarh, Southwest Monsoon has advanced across the country. The Meteorological Department gave this information on Saturday. Meteorologist HP Chandra said that monsoon has reached all parts of the country on Saturday. The Monsoon trough extends up to a height of 0.9 km from Bikaner, Alwar, Hardoi, Daltonganj, Shantiniketan and then eastwards up to north-east Bay of Bengal. A cyclonic circulation is extending up to 7.6 km in and around Bangladesh. Under its influence, a low pressure area is very likely to form in and around North Odisha in the next 48 hours.

 

On July 2, 6 days before the normal date of July 8, the Southwest Monsoon has knocked over the entire country. The southwest monsoon reached Kerala on 29 May, 3 days before the normal date of 1 June. Monsoon had entered Chhattisgarh on 15th June via Durg district. According to the Meteorological Department, the monsoon will gain momentum in the coming days. On July 3, there is a possibility of heavy rain and thundershowers at some places of Chhattisgarh.

 

Light to moderate rain and thundershowers are likely to occur at most places in Chhattisgarh on July 3. There is a possibility of thunderstorms and heavy rain at one or two places in the state.

 

Monsoon will pick up pace in the coming days

 

Chhattisgarh has not received enough rain for agriculture yet. Farmers are worried due to lack of good rains. The work of plowing the fields, sowing seeds and setting up a paddy nursery has started. According to meteorologists, the monsoon will gain momentum in the coming days. Good rain is expected in July.

 

Here the temperature has dropped due to light to moderate rain. The maximum temperature in Mahasamund is 35.3 degrees, Raipur and Dantewada 33.8 degrees, Dhamtari 33.6 and Korba 33.6 degrees. The lowest temperature of 25.5 degrees Celsius was recorded in Bastar.

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट   

 

देखें VIDEO: आमने-सामने आई सेना व पुलिस, दरोगा-जवान के बीच धक्का-मुक्की dekhen vidaio: aamane-saamane aaee sena va pulis, daroga-javaan ke beech dhakka-mukkee

 

 


Back to top button