.

अनुसूचित जाति का आरक्षण 16 प्रतिशत यथावत रखे जाने व कॉलेजियम सिस्टम हटाने की मांग को लेकर बिलासपुर में युवा सुबह से कर रहे आंदोलन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण 16 प्रतिशत यथावत रखे जाने व कॉलेजियम सिस्टम हटाने की मांग को लेकर बिलासपुर का युवा वर्ग सुबह 11 बजे से हाथों में तख्तियां, बैनर लिए बैठा है। जिनमें प्रमुख रूप से संजीत बर्मन, पिंटू खण्डेय, राहुल पहुँचेल, हरेश बंजारे, राजेश सुरवंशी, राम फल मांडरे, राज बंजारे, आशीष टंडन, सूरज सोनवानी, विनय कौशल, अजित घृत लहरे, सोनवर्षा आहिरे, योगेश मनहर आदि उपस्थित हैं। जो शहर में गिर रही कड़ाके की ठंड में भी अपना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।

 

छत्तीसगढ़ में आरक्षण के लिए विधानसभा विशेष सत्र चल रहा है और शहर का जागरूक युवा वर्ग आरक्षित वर्ग के जनप्रतिनिधियों को सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराने हेतु विधानसभा का सत्र चलने तक सड़क पर बैठे रहने संकल्पित है। और देर शाम तक वह जीडीसी कॉलेज स्थित संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में माननीय उच्च न्यायालय छाग बिलासपुर के फैसला दिनांक 19/09/2022 प्रकरण क्र. WPC N. S91 OF 2012 के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 16 प्रतिशत आरक्षण प्रस्तावित है।

 

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के केबिनेट में पारित आरक्षण की सीमा 76 प्रतिशत की गई है जिसमें एस टी को 32 प्रतिशत एस सी को 13 प्रतिशत एवं ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत का आरक्षण प्रावधानित किया गया है।

अनुसूचित जाति वर्ग को मिले 16 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने व कॉलेजियम सिस्टम हटाने की मांग देश जा युवा वर्ग कर रहा है। इसी मांग को लेकर सुबह 11 बजे से देर शाम तक जीडीसी कॉलेज स्थित संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती…कई जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके | Earthquake in Chhattisgarh
READ

 

शहर में गिर रही कड़ाके की ठंड के बावजूद संजीत बर्मन, पिंटू खण्डेय, राहुल पहुँचेल, हरेश बंजारे, राजेश सुरवंशी, राम फल मांडरे,राज बंजारे, आशीष टंडन, सूरज सोनवानी, विनय कौशल, अजित घृत लहरे, सोनवर्षा आहिरे, योगेश मनहर सहित अन्य युवा खुले आसमान के नीचे बैठा हुआ है।

 

ये भी पढ़ें:

रेल पटरी से उछलकर लोहे का सब्बल ट्रेन की खिड़की तोड़कर गर्दन में जा घुसा:110 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी ट्रेन, पैसेंजर की मौके पर ही मौत | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button