.

महंतबाड़ा बिलासपुर के विवादों का समाधान करने सोशल आडिट व सुझाव कमेटी का हुआ गठन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Social audit and suggestion committee constituted to resolve the disputes of Mahantbada Bilaspur महंतबाड़ा बिलासपुर में सोमवार को बैठक हुई। इसमें महंतबाड़ा में चल रहे विवाद का पटाक्षेप करने के लिए सोशल ऑडिट कमेटी का गठन किया गया। (Social audit and suggestion committee constituted to resolve the disputes of Mahantbada Bilaspur)

 

इसमें निर्णय लिया गया कि महंतबाड़ा के संचालन में बने समिति में नए सदस्य बनाने के लिए एवं शासन प्रशासन द्वारा सामाजिक आयोजन से प्राप्त राशि की जानकारी ली जाए। समिति के सदस्यों के द्वारा समिति के जिम्मेदार पदाधिकारियों से हिसाब लिया जाएगा। (Social audit and suggestion committee constituted to resolve the disputes of Mahantbada Bilaspur)

 

बैठक में लखन सुबोध, सागर बंजारे, विमला भारद्वाज, निर्मला दिव्य, बेदू घृतलहरे, सत्यजीत डहरिया, पिंटू खांडे, प्रमोद नवरत्न, अंजना बंजारे, जितेन्द्र बंजारा, विनय कौशल, संजीत बर्मन, अजीत घृतलहरे, गोविंदा घृतलहरे, सुरेंद्र घृतलहरे, राकेश व अन्य मौजूद रहे। (Social audit and suggestion committee constituted to resolve the disputes of Mahantbada Bilaspur)

 

ये खबर भी पढ़ें:

नया साल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की बैठक में अध्यक्ष सुखराम खुटे ने समाज को शिक्षित व संगठित होने पर दिया जोर | newsforum
READ

Related Articles

Back to top button