.

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विनोद सांडे ने राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए तीनों वर्ग से नाम भेजने DEO से की मांग | Newsforum

कोराबा | छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विनोद सांडे ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे सहायक शिक्षक व शिक्षकों को प्रोत्साहन देने राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए नाम भेजे जाने को लेकर डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से पुरस्कार के लिए सिर्फ व्याख्याताओं के नाम ही शासन को भेजा जाता रहा है। जिससे जिले के प्राथमिक व माध्यमिक शाला में अच्छे कार्य कर रहे शिक्षक हतोसाहित व निराश होते आ रहे हैं।

 

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विनोद सांडे ने DEO कोरबा को ज्ञापन देते हुये मांग किया हैं कि विगत कई वर्ष से राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु सिर्फ व्यख्याताओं का नाम ही राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिये राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा जाता रहा हैं। वहीं पर सहायक शिक्षक, शिक्षक का प्रस्ताव नहीं भेजा जाता है।

 

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिले के प्राथमिक व माध्यमिक शाला में अच्छे कार्य कर रहे शिक्षक हतोसाहित व निराश होते आ रहे हैं। इसलिए सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई कोरबा यह मांग करती है कि इस वर्ष राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु तीनों वर्ग के एक-एक शिक्षक का नाम पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया जाए। ताकि जिले में कार्यरत सहायक शिक्षक व शिक्षक को भी अवसर मिल सके।


Back to top button