.

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का वर्चुअल शिविर कोरबा में, पांचों विकासखंड से कैडेट्स, रोवर्स, रेंजर्स ने कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति | Newsforum

कोरबा | भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा वर्चुअल माध्यम से रविवार, 30 मई 2021 को कैंप फायर का आयोजन किया गया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के वर्चुअल शिविर में ज्वाल गीत के साथ इसकी भव्य शुरुआत हुई। पांचों विकासखंड से स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने गीत, नृत्य आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पर्यावरण एवं कोरोना जागरूकता के प्रति संदेश भी प्रसारित किया गया।

 

कैंप फायर में अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती सरिता पांडेय, जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख, प्राचार्य नागपुर एवं इंडिया एनसीसी फुटबाल कोच मोहम्मद मुबीन, प्राचार्य श्रीमती अनिता ओहरी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती गनेशी सोनकर, जिला संयुक्त सचिव श्रीमती रेखारानी लाल, डीओसी उत्तरा मानिकपुरी सम्मिलित हुईं।

 

कैंप फायर का संयोजन एवं संचालन पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक की संयुक्त सचिव श्रीमती उमेश्वरी राज व कटघोरा ब्लॉक की सहायक सचिव श्रीमती रामकुमारी देवागन ने किया। आभार डीओसी स्काडट डिगम्बर सिंह कौशिक ने व्यक्त किया।

 

उक्त कार्यक्रम की जानकारी जय भारत इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल की शिक्षिका व गाइडर व अखिल भारतीय हिंदी महासभा की जिला उपाध्यक्ष द्रौपदी साहू ने दिया।


Back to top button