.

हर लेता ये जीवन | Newsforum

©चंचला पटेल, शिक्षिका जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़

परिचय : बीएड, डिप्लोमा, एमए, विशेष शिक्षिका के पद पर कार्यरत, बच्चों को योगा, डांस, ड्राइंग और स्कील डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देते हैं.


 

 

सुन लो मेरी बात

मत कर तम्बाकू सेवन,

हर लेता ये तेरा जीवन।

बुरे लत से बच बन्दे,

नहीं तो जल्दी मिलेंगे चार कंधे।।

 

शरीर को कमजोर करता तम्बाकू,

इंसान को बीमारियों से घेरता तम्बाकू,

इसलिए तो कहती हूं मत कर तम्बाकू सेवन,

हर लेता ये तेरा जीवन।

 

रोग प्रतिरोधक क्षमता कम करता तम्बाकू,

भयानक से भयानक बीमारियों से घेरता तम्बाकू,

इसलिए तो कहती हूं मत कर तम्बाकू सेवन ,

हर लेता ये तेरा जीवन।।

 

किसी को हुआ कैंसर

किसी के पड़े मुंह में छाले,

जिसने ये लत पाले ।।

 

इसलिए तो कहती हूं मत कर तम्बाकू सेवन,

हर लेता ये तेरा जीवन।।

 

इसने कइयों के घर को तोड़ा ,

मुसीबतों में परिवार को छोड़ा।।

 

इसीलिए तो कहती हूं मत कर तम्बाकू सेवन,

हर लेता ये तेरा जीवन।

 

होता पैसे बर्बाद,

होता जीवन बर्बाद,

होता शरीर बर्बाद,

रहता जब ये साथ।

 

इसीलिए तो कहती हूं मत कर तम्बाकू सेवन,

हर लेता ये तेरा जीवन।

 

तम्बाकू दयनीय स्थिति देती,

तम्बाकू गले को नुकसान देती,

तम्बाकू हृदय रोग देती,

इसीलिए तो कहती हूं मत कर तम्बाकू सेवन,

हर लेता ये तेरे जीवन।।


Check Also
Close
Back to top button