.

छत्तीसगढ़ सरकार ने खींचा स्कूली शिक्षा विजन-2030 का खाका, अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संचालित होंगे स्कूल l Onlinebulletin

रायपुर l onlinebulletin.in l onlinebulletin l सीएम भूपेश बघेल ने स्कूली शिक्षा का विजन डाक्यूमेंट-2030 के तहत रविवार को तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की तर्ज पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप विद्यालय संचालित किए जाएंगे।

 

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा समागम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा विजन-2030 का खुलासा किया

 

उन्होंने कहा कि तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए बालवाड़ी का संचालन कर शिक्षा दी जाएगी। प्री स्कूल संचालन से लेकर शिक्षा के अधिकार को आठवीं से बढ़ाकर 12वीं तक किया जाएगा। चुनिंदा स्कूलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर का सिलेबर शुरू करेंगे और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा

 

 

तीन वर्ष से अधिक आयु के छोटे बच्चों के लिए बालवाड़ी का संचालन कर उन्हें शिक्षा दी जाएगी। कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान की जाएगी, ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ किसी विधा विशेष में हुनर अर्जित कर सकें

 

 

शिक्षा में नवाचार के ध्येय से आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में शिक्षा में सुधार, नई शैक्षिक गतिविधि, भविष्य के स्कूल की परिकल्पना, नवाचार सहित अन्य तकनीकी विषयों पर विभिन्न राज्यों से आए शिक्षा विद्वानों ने व्याख्यान

 

कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ पंत, महापौर एजाज ढेबर आदि शामिल हुए। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और दिल्ली विवि के पूर्व कुलपति दिनेश सिंह ने वीडियो संदेश से शुभकामनाएं दी। दिए। ।। । कामनाएं दी।


Back to top button