.

Chhattisgarh Logical Council : बागेश्वर महाराज जी हमारे द्वारा नियुक्त व्यक्ति का नाम, पता, उसकी समस्या बतायें; पुलिस अधीक्षक रायपुर, जिलाधीश रायपुर को आवेदन प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ तर्कशील परिषद ने भेजा निमंत्रण | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Chhattisgarh Logical Council : रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Bageshwar Maharaj ji tell the name, address, his problem of the person appointed by us; Chhattisgarh Tarkasheel Parishad sent invitation by submitting application to Superintendent of Police Raipur, Collector Raipur.

 

नागपुर महाराष्ट्र से शुरू हुआ विवाद बागेश्वर महाराज (धीरेन्द्र गर्ग) का पीछा करता हुआ छत्तीसगढ़ आ पहुंचा है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मंत्री कवासी लखमा ने बागेश्वर महाराज (धीरेन्द्र गर्ग) को खुला चैलेंज देते हुए छत्तीसगढ़ में कथित रूप से चल रहे धर्मांतरण को सिद्ध करने की खुली चुनौती दे डाली। उन्होंने यह तक कह डाला कि यदि आप इसे सिद्ध कर देते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा नहीं तो आप पंडिताई छोड़ दीजिए। (Chhattisgarh Logical Council)

 

यहां देखें वीडियो

 

 

अब छत्तीसगढ तर्कशील परिषद का बागेश्वर महाराज की उक्त विशिष्ट शक्ति को जानने- समझने के लिए बागेश्वर महाराज के नाम एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर, जिलाधीश रायपुर को आवेदन प्रस्तुत किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि उक्त विशिष्ट कार्यक्रम पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर के हॉल में किया जाये।(Chhattisgarh Logical Council)

 

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर के एक- 1 प्रतिनिधि, 3 एडवोकेट, 3 समिति के सदस्य, 3 विज्ञान के प्रोफेसर, 1 पत्रकार उपस्थित रहें एवं हमारे द्वारा नियुक्त व्यक्ति का नाम, पता, उसकी समस्या महाराज जी बतायें।(Chhattisgarh Logical Council)

 

छत्तीसगढ तर्कशील परिषद ने कहा कि ‘ऐसे कार्यक्रम होने से समाज को लाभ मिलेगा। छुपे हुए अपराधियों का पता पुलिस को लग सकता है। सायबर क्राईम की जानकारी तत्काल मिल सकती है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन का खर्च हमारी समिति करेगी।’

 

पाठकों को पढ़ने के लिए उक्त पत्र इस प्रकार है…

 

छत्तीसगढ तर्कशील परिषद

 

कार्यालय हेलावाई छात्रावास रायपुर छ.ग.

 

संरक्षक- रमेश कुमार

 

अध्यक्ष- एड. जे. एस. कैलासिया

 

सचिव- एड. भंजन जांगडे

 

बागेश्वर महाराज को निमंत्रण

 

विषय :- बागेश्वर महाराज (धीरेन्द्र गर्ग) का विगत दिनों यूट्यूब के माध्यम से जानकारी मिला कि अनजान व्यक्ति का नाम, उसकी तकलीफ एवं निराकरण करने का समाचार मिला।

 

हमारी संस्था किसी धर्म एवं आस्था के खिलाफ नहीं है। परंतु उक्त विशिष्ट शक्ति को जानने-समझने के लिए बागेश्वर महाराज के नाम एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर, जिलाधीश रायपुर को आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

 

जिसमें एड. कैलासिया, डॉ. ईश्वर दान आसिया, एड. बावनगड़े, एड. जांगड़े, सी.डी. खोबरागड़े, एड. परमेश्वर, एड. सुनीता महोबिया, एड. संतोष मारकंडे, मनीष गायकवाड़, लक्ष्मी बेनर्जी, मिथुन कुमार ने कहा कि उक्त विशिष्ट कार्यक्रम पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर के हॉल में किया जाये।

 

जिसमें एस.पी., कलेक्टर के एक-एक प्रतिनिधि, तीन एडवोकेट, तीन समिति के सदस्य, तीन विज्ञान के प्रोफेसर, एक पत्रकार उपस्थित रहें एवं हमारे द्वारा नियुक्त व्यक्ति का नाम, पता, उसकी समस्या महाराज जी बतायें।

 

ऐसे कार्यक्रम होने से समाज को लाभ मिलेगा, छुपे हुए अपराधियों का पता पुलिस को लग सकता है, सायबर क्राईम की जानकारी तत्काल मिल सकती है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन का खर्च हमारी समिति करेगी ।

ये खबर भी पढ़ें:

Dhirendra Krishna Shastri को मंत्री कवासी लखमा का खुला चैलेंज, बोले- छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं हो रहा, साबित किया तो राजनीति छोड़ दूंगा, वरना आप पंडिताई छोड़ें, देखें वीडियो | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button