.

बून्द वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सामाजिक, प्रशासनिक एवं राजनैतिक साथियों का किया गया सम्मान | Onlinebulletin

दुर्ग | Onlinebulletin.in | बून्द वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के सामाजिक एवं प्रशासनिक एवं राजनैतिक साथियों का सम्मान किया गया। बून्द वेलफेयर सोसायटी के सभी सम्मानित साथियों को साधुवाद जिन्होंने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने सक्रीय रूप से उपस्थित रहे।

 

बूंद वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा कोरोना काल अपनी भागीदारी निभाने वालो लोगो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यकम सेक्टर 5 स्तिथ जाट भवन में आयोजित था।

सोसाइटी अध्यक्ष शेख हुसैन तन्हा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के श्रम कल्याण मंडल के डायरेक्टर शारिक रईस खान थे। अध्यक्षता एसटी एससी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील रामटेके ने किया रामटेके ने कहा कि इस सोसाइटी में हर वर्ग के लोगों को जोड़कर संस्था ने सामाजिक एकता एवं सद्भावना का परिचय दिया है

 

विशेष अतिथि के रूप में पूर्व कलेक्टर और जांच आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन दिलीप वासनीकर शामिल थे। कार्यकम में पहुचे अथितियों को सोसायटी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इसके अलावा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना काल में अपनी अहम भागीदारी निभाने वाले 45 लोगो का सम्मान किया गया।

कार्यकम में विशेष तौर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया। शामिल अतिथि ने कहा कि कम समय मे बूंद वेलफ़ेयर सोसाइटी ने अपने अच्छे कामो से पूरे प्रदेश में खूब नाम कमाया और संथा के अध्यक्ष की काफी तारीफ की। ऐसे समय मे ngo के काम से सभी ने मुबारक दी और सभी ने सात मिलकर काम करने की सलाह दी कार्यकम में मंच संचालन शरीफ़ खान, और आभार वक़्त संस्था के अध्यक्ष शेख हुसैन तन्हा ने की।

 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार शाहीन खान, युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष अयूब खान एवं आमिर खान भी थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से बौद्ध समाज के अध्यक्ष अनिल खोबरागडे, सलाहकार अशोक धवले, अनिल गजभिए, अधिवक्ता अनिल कामले, आनंद रामटेके उपस्थित आदि रहे।


Back to top button