.

छत्तीसगढ़ : किराए का कमरा दिलाने गई 44 साल की सास के साथ दामाद ने किया दुष्कर्म का प्रयास | newsforum

रायगढ़ | बढ़ती महंगाई का हवाला देकर परिवार चलाने में हो रही कठिनाई को देखते हुए दामाद को किराए का मकान दिखाने गई। जहां आरोपी दामाद की कामुकता जाग गई और सूनेपन का फायदा उठाकर अपनी ही सास को पकड़ लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मामले में सास ने दामाद के वहशीपन का जमकर प्रतिकार किया। अपने मकसद में सफल होता न देख दामाद ने मौके पर ही अपनी सास की जमकर पिटाई की और पास रखा पर्स लेकर फरार हो गया। पर्स में सोने के जेवरात, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, मोबाइल समेत मेकअप का सामान था।

सूचना पर पुलिस ने दुष्कर्म का प्रयास व लूट का मामला दर्ज करते हुए आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ के गेरवानी में किराए का कमरा दिलाने गई 44 साल की सास के साथ दामाद ने दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन जब सास ने इसका विरोध किया तो दमाद ने सास की बेतहाशा पिटाई की और उसके 25 हजार रूपये के जेवर और पर्स लेकर फरार हो गया।

 

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है और लूट का सारा सामन जब्त कर लिया है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।

 

पुलिस ने बताया कि प्राइवेट काम करने वाले 26 वर्षीय निमेन्द्र खुंटे के साथ एक 44 वर्षीय महिला अपनी बेटी की शादी की थी और उसकी बेटी दमाद साथ रहता थे परंतु आरोपी को कम तन्खाव्ह मिलने से आरोपी ने अपनी सास को कम तन्ख्वाह का हवाला देकर अपनी सास को गेरवानी में किराए का कमरा दिला देने की गुजारिश की और उसे लेकर गेरवानी पहुंच गया जहां आरोपी दामाद के मन मे कामुक्ता जाग जाने से उसने अपनी सास को ही पकड लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

रेलकर्मी महिला से दफ्तर में घुसकर गंदी हरकत, बदमाश ने पीछा किया: मना करने पर बोला-तुझे जान से मार दूंगा | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

 

वही मामले में जब पिडित सास ने इसका प्रतिकार किया तो आरोपी दमाद ने अपनी सास की बेतहाशा पिटाई की और उसका पर्स लेकर फरार हो गया। जिसमें उसकी सास की 25 हजार के सोने का जेवरात सहित वोटर आईडी कार्ड से लेकर बैंक पासबुक, मोबाइल और उसके मेकअप का समान था।

 

मामले की खबर पुलिस को लगने पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और लूट का सारा सामान जब्त कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 354, 506, 323, 394 के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है और आरोपी को रिमांड पर ले कर जेल में भेज दिया गया है।


Back to top button