बचपन को बचाना होगा | Newsforum

©सीमा वर्मा, (सरू दर्शिनी), बिलासपुर, छत्तीसगढ़
अलख शिक्षा का जगाना होगा,
मासूम बचपन को बचाना होगा।
यहां हर मोड़ पर बैठे हैं दरिंदे,
नोचने को इनका मूल अधिकार।
देश के हर बच्चे को दिला कर शिक्षा,
इन फरेबी दरिंदों से बचना होगा।
शिक्षा एक रास्ता है सफलता का,
हर बच्चे को किताबों से मिलना होगा।
ना हो किसी बच्चे का बचपन खराब,
इस लिए बच्चों को पढ़ाना होगा।
भारत के सुनहरे भविष्य की खातिर,
बच्चों को काबिल बनाना होगा।
हर बच्चा हो भारत का शिक्षित,
खेल खेल में बच्चों को पढ़ाना होगा।
अलख शिखा का जगाना होगा,
मासूम बचपन को बचाना होगा।