सीएम ममता बनर्जी को वॉकओवर देगी कांग्रेस, भवानीपुर उपचुनाव में नहीं उतारेगी अपना उम्मीदवार | Newsforum
कोलकाता | पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होने के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं इस चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गजों की शाख दांव पर लगने वाली है। ऐसे में यह उप-चुनाव रोचक होने के साथ ही “बंगाल का दादा” का फैसला करने वाला भी होगा। एक तरफ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी राजनीति के धुरंधरों को इस सीट से उतारने का मन बना रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ममता बनर्जी को वॉकओवर देते हुए इस सीट से अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा करने की बात सूत्र कह रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इसके बाद इस सीट पर से भाजपा का सीधा सामना ममता बनर्जी से हो रहा है।
कांग्रेस पार्टी पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा उपचीनव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वॉक ओवर देने के मूड में है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पार्टी यहां तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा उचुनाव में शुभेंदु अधिकारी के हाथों ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा था।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने हाल ही में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इनमें से एक भवानीपुर सीट भी है, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस भले ही भवानीपुर में ममता बनर्जी को वॉक ओवर दे रही हो, लेकिन बीजेपी इस लड़ाई को मजेदार बनाने के लिए कमर कस ली है। बीजेपी पार्टी यहां ममता के खिलाफ बड़े चेहरे पर दांव लगाने का विचार कर रही है।
बीजेपी की ओर से जिन संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विचार हो रहा है उनमें अभिनेता से नेता बने रुद्रनिल घोष, पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय, पूर्व टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी और बीजेपी नेता डॉ. अनिर्बान गांगुली शामिल हैं।
ममता बनर्जी साल 2011 और 2016 के चुनावों में भवानीपुर से ही जीती थीं। तृणमूल कांग्रेस ने भवानीपुर, शमशेरगंज और जांगीपुर सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। ममता बनर्जी भवानीपुर से लड़ेंगी। वहीं, जाकिर हुसैन जांगीपुर से और अमिरुल इस्लाम शमशेरगंज से चुनाव लड़ेंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक, बंगाल में 30 सितंबर को उपचुनाव होगा और 3 अक्टूबर को मतगणना होगी। पश्चिम बंगाल की 3 विधानसभा सीटों के लिए 13 सितंबर तक नामांकन किया जाएगा। 16 सितंबर तक नाम वापसी होगी।