.

छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार को बोलबाला, किसान से रिश्वत लेते पटवारी कैमरे में कैद, SDM ने किया सस्पेंड | ऑनलाइन बुलेटिन

मुंगेली | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | प्रदेश के राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार का मामला लगातार सुर्खियों में है। 4 दिन पहले कांकेर में एक महिला पटवारी का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। अब मुंगेली जिले के लोरमी तहसील के एक पटवारी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह किसान से ऋण पुस्तिका बनाने के लिए 5 हजार मांग रहा है। मामला उजागर होने के बाद एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिले के लोरम तहसील के हल्का नंबर 26 के पटवारी नागेंद्र का किसान से रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। काम के एवज में पटवारी का घूस लेते हुए वीडियो पीड़ित किसान ने बनाया था। पटवारी पैसे मिलने पर ही काम होने की बात कह रहा है।

 

मामले की जांच के बाद लोरमी एसडीएम ने पटवारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि पटवारी नागेंद्र ने बोड़तराकला के संतोष से ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में 5 हजार रुपये की मांग की थी, जिस पर किसान द्वारा 3 हजार रुपये पटवारी को दिया गया है।

 

रिटायर्ड आर्मी जवान से पटवारी ने मांगी घूस

 

इससे पहले 29 अप्रैल को कांकेर जिले दशरंगपुर गांव की एक महिला पटवारी खूब चर्चा में रही। महिला पटवारी कामिका ने एक रिटायर्ड आर्मी जवान भीखम से नकल निकालने के नाम पर 5 हजार रुपये की घूस मांगी थी। आर्मी जवान कहता रहा कि मैंने हमेशा ईमानदारी से देश की सेवा की और आप लोग अपने काम के ही पैसे मांग रहे हो।

 

इस पर महिला पटवारी ने कहा था कि यहां का रेट फिक्स है, बाकि आपको जो ठीक लगे। काफी देर बहस के बाद रिटायर्ड आर्मी जवान भीखम ने पहले 2 हजार दिए। इतने में काम नहीं होगा कहने पर 2 हजार और दिए। रिटायर्ड आर्मी जवान ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम पटवारी को सस्पेंड कर कांकेर मुख्यालय में अटैक किया है।

 

वाट्सएप नंबर भी चस्पा किए गए

 

राजस्व विभाग के खिलाफ शिकायतों की लंबी फेहरिस्त है। बाबू से लेकर पटवारी और तहसीलदार घूसखोरी के कई प्रकरण सामने आ चुके हैं, लेकिन भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पाया है। जमीन संबंधी कामकाज में भ्रष्टाचार की शिकायतें आम बात हो गई है।

 

रायगढ़ जिले में हुए विवाद बाद राजस्व विभाग के बड़े अफसरों ने अपने स्तर पर भ्रष्टाचार से निपटने की मुहिम की है। रायपुर सहित कई जिलों के तहसील कार्यालयों की दीवारों में वाट्सएप नंबर चस्पा किए गए हैं। यदि कोई भी कर्मचारी काम कराने के लिए राशि की मांग करता है तो इसकी शिकायत वाट्सएप में किया जा सके।

 

 

 


Back to top button