.

नहीं बनेगा फ्रीजर में बर्फ का पहाड़! यहां देखें कुछ आसान तरीके | Ice Build Up In Your Freezer Check Simple Tips

Ice Build Up In Your Freezer Check Simple Tips : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | The need for a refrigerator increases more during the summer. From keeping vegetables and making ice cubes, fridges are used for many things. But, sometimes due to less care or some fault, ice starts freezing again and again in the freezer. Sometimes the stench also starts coming here. However, this happens more in old fridges. But, if this is happening in a new fridge then it may be your fault.

 

Online bulletin dot in : गर्मियों के दिनों में फ्रिज की जरूरत ज्यादा बढ़ जाती है. सब्जियों को रखने और आइस क्यूब बनाने से लेकर कई कामों के लिए फ्रिज का उपयोग किया जाता है. लेकिन, कई बार कम केयर या कुछ खराबी की वजह से फ्रीजर में बार-बार बर्फ जमने लगता है.

Ice Build Up In Your Freezer Check Simple Tips

कई बार यहां बदबू भी आने लगती है. हालांकि, ऐसा पुराने फ्रिज में ज्यादा होता है. लेकिन, अगर ऐसा नए फ्रिज में हो रहा है तो इसमें आपकी गलती हो सकती है. (Ice Build Up In Your Freezer Check Simple Tips)

 

फ्रिज बार-बार ना खोलें

 

फ्रीजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जमने की वजह नमी होती है. ऐसे में फ्रिज में ज्यादा नमी को रोकने के लिए कम ही बार इसे खोलें. क्योंकि, दरवाजा खोलते ही गर्म हवा अंदर की तरफ जाती है और ये अंदर की ठंडी हवा के साथ मिलकर नमी पैदा करती है और बाद में यही बर्फ में बदल जाती है. (Ice Build Up In Your Freezer Check Simple Tips)

 

फ्रीजर को सही तापमान पर रखें

 

फ्रीजर में बर्फ को जमने से रोकने के लिए यह सुनिश्चित करें कि फ्रीजर का तापमान -18 डिग्री सेल्सियस पर सेट हो. अगर आपका फ्रीजर इस तापमान से ऊपर सेट है, तो इसे कम करें. वरना आपको परेशानी होती रहेगी. (Ice Build Up In Your Freezer Check Simple Tips)

 

कंडेंसर कॉइल की करें सफाई

 

फ्रिज में पीछे की तरफ एक कॉइल का सेट होता है. इसे ही कंडेंसर कॉइल कहा जाता है. यही फ्रिज को ठंडा रखने में मदद करता है. जब ये गंदे हो जाते हैं तब आपका फ्रिज ठीक तरीके से काम नहीं करता है, ऐसे में इसकी सफाई जरूरी है. (Ice Build Up In Your Freezer Check Simple Tips)

 

​​डिफ्रॉस्ट ड्रेन की करें सफाई

 

ज्यादातर फ्रिज में नीचे की तरफ एक नली होती है. ये पानी को बाहर निकालने का काम करती है. अगर ये बंद हो जाए तो फ्रिज में बर्फ जमने लगती है. ऐसे में इसे नियमित रूप से साफ करना बहुत जरूरी होता है. (Ice Build Up In Your Freezer Check Simple Tips)

 

फ्रीजर को भरकर रखें

 

कोशिश करें कि फ्रीजर में हमेशा ज्यादा सामान रखा रहे. क्योंकि, खाली जगह में नमी बनती है और बाद में बर्फ बन जाता है. (Ice Build Up In Your Freezer Check Simple Tips)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब रविवार को भी खुलेंगे बैंक, RBI ने लिया बड़ा फैसला | Reserve Bank Of India

 


Back to top button