.

पूर्व मंत्री इमरती देवी बोलीं- भू- माफिया अजा समाज से ना टकराए, जब हमारे समाज का खून खौलता है तो हम किसी से नहीं डरते | ऑनलाइन बुलेटिन

ग्वालियर | [मध्य प्रदेश बुलेटिन] | राज्य की पूर्व कद्दावर मंत्री और कट्टर सिंधिया समर्थक इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री इमरती देवी अनुसूचित जाति की बैठक में संबोधित करते हुए बोल रही है कि हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है चाहे पुलिस हो या प्रशासन बल्कि यह हम से डरते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भू- माफिया हमारे अनुसूचित जाति समाज से ना टकराए और चाहे किसी से टकरा लें क्योंकि हमारे समाज का खून खौलता है तो हम किसी से नहीं डरते हैं।

 

इसके साथ ही इस बैठक में यह नारे लगाए जा रहे हैं कि “जो जमीन सरकारी है वह हमारी है” मंच से यह कहती हुए नजर आ रही है कि आज पूरे देश भर में कहीं भी चले जाओ आधे गांव हमारे समाज से भरे पड़े हुए हैं जब हमारी इतनी जनसंख्या है तो हमें किसी से डरना है।

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कैसे डबरा विधानसभा में अच्छे अच्छों ने मुझे यहां से हटाने की कोशिश की लेकिन इमरती देवी किसी से भी नहीं डालें और ना ही वह डरने वाली है गौरतलब है कि यह वायरल वीडियो डबरा विधानसभा का है और इस वीडियो में पूर्व मंत्री इमरती देवी अपने समाज यानि अनुसूचित जाति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी।

 

ये भी पढ़ें :

फूल-माला की दुकान के लिए लगी 1.72 करोड़ रुपए की भारी- भरकम बोली, सौदे से बड़े-बड़े रियल स्टेट दिग्गज हैरान | ऑनलाइन बुलेटिन


Back to top button