कासिम; 2 महीने से नाबालिग लड़की पर बना रहा था “दबाव”, इनकार पर मार दी गोली ….

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | The injured girl’s mother told that Qasim had come to live in the area only two months back and since then has been continuously harassing her daughter and often followed her on her way to school.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एकतरफा प्यार में कासिम नाम के युवक ने एक नाबालिग हिन्दू लड़की को गोली मार दी। कासिम पर आरोप है कि वह नाबालिग पर जबरन शादी करने का दवाब बना रहा था।
2 महीने पहले ही इलाके में रहने आया है कासिम का परिवार
घायल लड़की की मां ने बताया कि कासिम 2 महीने पहले ही इस इलाके में रहने के लिए आया है और तब से उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा है और अक्सर उनकी बेटी का स्कूल जाते वक्त पीछा करता है। वह उस पर जबरन शादी करने का दवाब बना रहा था। उन्होंने इस बात की शिकायत कासिम के परिवार से भी की थी। सोमवार देर शाम कासिम हमारे घर आया और आते ही उसने मेरी बेटी के साथ झगड़ा शुरू कर दिया, वो इस बात से नाराज था कि उनकी बेटी मोबाइल पर अपनी किसी दूसरे दोस्त से बात कर रही थी और कासिम ने उसे गोली मार दी।
दसवीं की छात्रा है पीड़िता
पीड़ित नाबालिग लड़की दसवीं की छात्रा है और उसके अभी बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। 2 दिन बाद उसका एग्जाम भी है। गोली नाबालिग के कंधे में लगी थी, इसके बाद उसे गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अभी उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस का कहना है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब तक आरोपी कासिम मौके से फरार हो गया था। उसे पकड़ने के लिए 7 टीमें बनाकर अलग-अलग जगह पर दबिश डाली गई और देर रात कासिम को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस पूरी वारदात की जांच कर रही है।
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
राहुल गांधी बच्चे पैदा नहीं कर सकते… कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष व सांसद नलिन कुमार