.

YouTube App और वेबसाइट लेकर आ रहे है नया फीचर, अब खेले जा सकेंगे गेम्स, ऐसे कर सकेंगे फीचर का इस्तेमाल… और जानें | YouTube New Feature Playables

YouTube New Feature Playables : नई दिल्ली | [गैजेट्स बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : वीडियो देखने और शेयर करने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। दरअसल, यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी की ओर से गेम्स की सुविधा दी जा रही है।

 

आ रहा नया फीचर

 

यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर Playables को ला रहा है। Playables यूट्यूब ऐप और वेबसाइट पर एक अलग सेक्शन होगा। इस खास फीचर का इस्तेमाल केवल वे ही लोग कर पाएंगे जो इसकी अनुमति यूट्यूब लेंगे। इस सेक्शन में यूट्यूब यूजर को गेम्स खेलने की सुविधा मिलेगी। अच्छी बात ये है कि यूजर्स को गेम्स के लिए किसी तरह के ऐप या सर्विस को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन इस फीचर्स का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है इसकी विस्तृत जानकारी यहां हम आपको देने वाले हैं। (YouTube New Feature Playables)

 

किनके लिए आ रहा नया फीचर

 

यूट्यूब का यह नया फीचर का इस्तेमाल केवल पेड यूजर्स ही कर सकेंगे। जी हां, कंपनी अपने यूजर्स को प्रीमियम सर्विस के साथ ही यह नया फीचर (Playables for premium users) पेश कर रही है। (YouTube New Feature Playables)

 

Playables में एंटर करने पर यूजर को दो टैब्स Home और Browse देखने को मिलेंगे-

 

Home Tab

 

होम टैब के साथ उन गेम्स की लिस्ट को देखा जा सकता है, जिन्हें हाल ही में (recently played games) खेला गया है। इसके अलावा, इस टैब में पॉपुलर टाइटल्स को भी देखा जा सकेगा।

 

Browse Tab

 

ब्राउस टैब के साथ बहुत से गेम्स को देखा जा सकेगा, जिन्हें यूजर खेल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस टैब पर फिलहाल 37 गेम्स दिए गए हैं। इन गेम्स में Angry Birds Showdown, Brain Out और Daily Solitaire जैसे गेम्स देखे गए हैं। (YouTube New Feature Playables)

 

कैसे कर सकते हैं फीचर का इस्तेमाल

 

दरअसल, यूट्यूब के यूजर्स के लिए यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग फेज में है। Playables फीचर को कुछ ही प्रीमियम सब्सक्राइबर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस फीचर को आने वाले दिनों में दूसरे यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे। (YouTube New Feature Playables)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

YouTube-New-Feature-Playables

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सर्दी के मौसम में आप भी रहना चाहते हैं स्वस्थ और फिट ! तो रोज पीयें ये चाय, बढ़ेगी इम्यूनिटी | Herble Tea for Winter


Back to top button