देखें वीडियो; स्मृति ईरानी ने भी पहनी थी भगवा बिकिनी, TMC प्रवक्ता ने शेयर किया वीडियो; मचा सियासती बवाल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Pathaan Besharam Rang Bikini Controversy: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘पठान’ के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ का कुछ हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं। गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। उन पर हिंदूओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है।
TMC प्रवक्ता रिजू दत्ता ने साल 1998 का स्मृति ईरानी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बेशरम रंग में “भगवा रंग की बिकनी” के लिए शाहरुख खान का बहिष्कार करने वाले बॉयकॉट स्क्वाड के नफरत फैलाने वाले बेवकूफों को तत्काल स्मृति ईरानी का बहिष्कार करने की जरूरत है, क्योंकि उन्होंने भी 1998 में “भगवा बिकिनी” पहनी थी, लेकिन वह अब एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हैं। उन पर कार्रवाई क्यों नहीं?”
The hate-mongering idiots of the #BoycottSquad who wants to #BoycottShahRukhKhan for “Bhagwa Rang on a Bikini” in #BesharmRang need to immediately boycott, @smritiirani , because she wore a “Bhagwa Bikini” in 1998, but she’s a Union Cabinet Minister. Why No Action on Her??
?? pic.twitter.com/GGSmSvXbFm— ???? ????? (@DrRijuDutta_TMC) December 16, 2022
रिजू ने आगे लिखा, “मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं… मुझे इस बात से कोई समस्या नहीं है कि ईरानी ने 1998 के पेजेंट में क्या पहना था या अब क्या पहन रही हैं, यह उनका अधिकार और उनकी च्वाइस है… मेरी लड़ाई नैतिक पुलिसिंग, और भाजपा व उसके कटु नेताओं द्वारा अन्य महिलाओं के प्रति चयनात्मक पाखंड और घृणा फैलाने के खिलाफ है!
TMC प्रवक्ता ने कहा कि इस (भगवा रंग) पर उन्हें अधिकार कौन देता है? अगर वे दीपिका पादुकोण जैसी महिलाओं को भगवा रंग में अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए गाली दे रहे हैं, तो उन्हें यह भी देखना चाहिए कि एक केंद्रीय मंत्री ने 1998 में ‘भगवा रंग’ की बिकनी पहनी थी। उन्होंने कहा, “जब दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को यह कहते हुए गाली दी कि वह बरमूडा (शॉर्ट्स) पहनती हैं, तो क्या उन्होंने कान पकड़कर माफी मांगी? उन्हें अपना पाखंड बंद करना चाहिए।”
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर टीएमसी प्रवक्ता के ट्वीट की आलोचना करते हुए भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि वे महिलाओं का सम्मान नहीं करते। उन्होंने कहा, “मैं इसकी निंदा करती हूं। खुद उनकी सीएम (ममता बनर्जी) एक महिला हैं लेकिन इसके बावजूद उनके मन में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे उन महिलाओं के पुराने वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं जो सफलतापूर्वक अपना काम कर रही हैं और राजनीति कर रही हैं!”
लॉकेट चटर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए टीएमसी के प्रवक्ता रिजू दत्ता ने कहा कि वह उस पार्टी से ताल्लुक रखती हैं, जिसने बिलकिस बानो मामले के दोषियों को ‘संस्कारी ब्राह्मण’ कहा था। वहीं, मैं एक ऐसी पार्टी से ताल्लुक रखता हूं, जिसकी सीएम देश की एकमात्र महिला सीएम है। इसके साथ ही देश में महिला सशक्तिकरण की प्रतीक भी हैं। हम महिलाओं का सम्मान करना जानते हैं।
प्रदर्शनकारियों ने फूंके शाहरुख-दीपिका के पुतले
‘‘पठान’’ को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद के बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस फिल्म के शीर्षक के साथ ही इसके गाने ‘‘बेशर्म रंग’’ में दोनों मशहूर अदाकारों के कपड़ों के रंगों के बारे में बुधवार को गहरी आपत्ति जताई थी। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर निर्माता-निर्देशक ने इस फिल्म में ‘‘सुधार’’ नहीं किए, तो राज्य सरकार विचार करेगी कि फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति दी जाए या नहीं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता मिश्रा ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,”दूषित मानसिकता के साथ फिल्माए गए गाने ‘‘बेशर्म रंग’’ में अभिनेता और अभिनेत्री को आपत्तिजनक रूप से हरे और भगवा रंग के कपड़े पहनाए गए हैं। इन कपड़ों के रंग, गाने के बोल और फिल्म के नाम (पठान) में सुधार की आवश्यकता है।
मेरा मानना है कि गाने का शीर्षक “बेशर्म रंग” भी अपने आप में आपत्तिजनक है।’’ उन्होंने कहा कि अगर ‘‘पठान’’ के निर्माता और निर्देशक ने फिल्म में सुधार नहीं किए, तो राज्य में फिल्म के प्रदर्शन को अनुमति देने या न देने पर विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: