.

Buddha Purnima डॉ. अंबेडकर जन सर्वांगीण विकास समिति ने मनाया अनोखे अंदाज में देखें वीडियो…

बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Buddha Purnima was celebrated with enthusiasm by Dr. Ambedkar Jan Sarvangeen Vikas Samiti at Dr. Ambedkar Auditorium. During this a large number of people were present and the birthday of the great man was celebrated in a unique way. Railway Officer Naveen Singh was present as the chief guest of the programme. The program started with Buddha Vandana by lighting the lamp on the statue of Buddha. During this, a large number of people present read it collectively. The life of Lord Gautam Buddha was highlighted in the program by Shri Ramteke ji, Khandekar ji, Harish Wahane, Ashish Wahane, Shri Bharat Lal Chhadile, Shri Pramod Khursail and Ajitabh Kumar Khursail. During this, a large number of mothers, sisters, children and people from the neighborhood were present and made the program successful.

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : डॉ. अंबेडकर जन सर्वांगीण विकास समिति द्वारा डॉक्टर अंबेडकर सभागार में बुद्ध पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और महामानव का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रेल अधिकारी नवीन सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत बुद्ध जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर बुद्ध वंदना के साथ शुरू हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने इसका सामुहिक वाचन किया। कार्यक्रम में श्री रामटेके जी, खांडेकर जी, हरीश वहाने, आशीष वाहने, श्री भरत लाल छड़ीले, श्री प्रमोद खुरसैल व अजिताभ कुमार खुरसैल के द्वारा भगवान गौतम बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में माताएं, बहनें, बच्चे व आस-पड़ोस के लोग उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया। (Buddha Purnima)

देखें वीडियो 1 …

 

मालूम हो कि डॉ. अंबेडकर जन सर्वांगीण विकास समिति द्वारा संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर जयंती का दो दिवसीय कार्यक्रम 13 व 14 अप्रेल को आयोजित किया गया था। जिसकी प्रशंसा शहर भर में की जाती रही है। अपने उत्कृष्ट अंदाज के लिए शहर भर में पहचान बना चुके डॉ. अंबेडकर जन सर्वांगीण विकास समिति ने महामानव बुद्ध पूर्णिमा को भी एक नए अंदाज में मनाया और लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बुद्ध पूर्णिमा का यह कार्यक्रम हमारे समाज द्वारा बिलासपुर में पहली बार मनाया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे अधिकारी श्री नवीन सिंह जी, बुद्ध समाज के बुजुर्ग नरेंद्र रामटेके जी, खांडेकर जी, हरीश वहाने जी, आशीष वाहने जी, श्री भरत लाल छड़ीले जी, श्री प्रमोद खुरसैल जी व अजिताभ कुमार खुरसैल सहित सभी अतिथियों के द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला गया। (Buddha Purnima)

कार्यक्रम शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक चला कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया और बुद्ध वंदना के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात सभी वक्ताओं ने महात्मा बुद्ध और उनके द्वारा किए गए कामों पर व्याख्यान दिया। जिससे उपस्थित डॉ अंबेडकर जन सर्वांगीण विकास समिति के सभी सदस्य गण बहुत ही ध्यान पूर्वक कार्यक्रम का अनुसरण किया और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए भगवान बुद्ध द्वारा बताए गए मार्गों का अनुसरण करेंगे ऐसा सुनिश्चित किया गया। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया की डॉ. अंबेडकर जन सर्वांगीण विकास समिति द्वारा बनाए जा रहे अंबेडकर सभागार भवन को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ताकि समाजिकजनों के उपयोग में इसके लिए सभी समाजिक दानदाताओं से अनुरोध किया गया। इसी के साथ ही डॉ अंबेडकर जन सर्वांगीण विकास समिति द्वारा बिलासपुर में पहली बार बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। (Buddha Purnima)

 

देखें वीडियो 2 …

 

कार्यक्रम में उपस्थित समिति के सदस्य उपाध्यक्ष श्री नंदू भड़केश्वर, संरक्षक जोधपुर शहर, संरक्षक श्री वदलो नीलेश, महासचिव अजिताभ कुमार पुष्कर, संरक्षक श्री राम मलिक, सदस्य मुकेश हाटकेश्वर, सदस्य मनोज, सदस्य पप्पू हाटकेश्वर, कैशियर राजू खोटे, सदस्य सत्येंद्र, सदस्य संजय कुशल व अन्य साथी जैसे सुधीर और गुरुजी उज्जैन पहुंचे, बबलू के साथ ही महिला में सुनीता सोनकर, प्रीति को शहर शिलापुर सेल अनीता फॉर सेल इत्यादि के साथ लगभग 100 की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।(Buddha Purnima)

 

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IdGYC5hxhU9FAkASiYUaYP

 

 

फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हेमू नगर बिलासपुर के रेल ओव्हरब्रिज के नीचे निर्माणाधीन डॉ. अंबेडकर सभागार में 5 मई को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने घरों से खीर लाकर सभागार में उपस्थित हुए थे। लोगों के द्वारा लाई गई खीर को एक बड़े पात्र में एकत्रित कर उसका सार्वजिनक वितरण किया गया। (Buddha Purnima)

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक www.onlinebulletin.in को यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

खुद का घर खरीदें या रहें किराए पर? किससे मिलेगा ज्‍यादा फायदा, पूरी कैल्कुलेशन के साथ समझिए | Buy Home or Rent


Back to top button