.

इस तारीख को रख लें याद, आपके पास रखे हुए हैं 2000 के नोट, तो परेशान मत होइए…जाने कब और कैसे बदले जा सकेंगे नोट | 2000 notes will be closed

2000 notes will be closed : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | In the first term of Prime Minister Narendra Modi, the note of thousand rupees was closed, so now the note of two thousand rupees has been closed in the second term. With the RBI discontinuing the Rs 2000 note, time has been given till September 30 to convert it into other denomination notes. Not only this, the limit for exchange of notes has been kept at Rs 20,000.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में हजार रुपए का नोट बंद हुआ था, तो अब दूसरे कार्यकाल में अब दो हजार रुपए का नोट बंद कर दिया गया है. आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को बंद करने के साथ इसे अन्य मूल्य वर्ग के नोट में बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. यही नहीं नोट बदलने की सीमा 20 हजार रुपए रखी गई है. (2000 notes will be closed)

 

23 मई से बदलवा सकेंगे नोट

 

2,000 रुपये के नोटों को 23 मई, 2023 से बैंकों में जाकर आप बदलवा सकते हैं. हालांकि, परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई ने कहा है कि एक बार में 20,000 रुपये ही जमा कराए जा सकते हैं.

 

30 सितंबर तक का है टाइम

 

आप एक निश्चित अवधि तक ही इन 2 हजार रुपये के नोट्स को बदलवा सकते हैं. आरबीआई के अनुसार, सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2 हजार रुपये के नोट को बदलेंगे. अर्थात आप 30 सितंबर, 2023 तक इन नोटों को बैंक में जमा करा सकते हैं या बदलवा सकते हैं.(2000 notes will be closed)

 

भारत सरकार की ओर से मिली जानकारी, कोई भी व्यक्ति अपने अंतरराष्ट्रीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके प्रति वित्तीय वर्ष 7 लाख रुपए तक का कोई भी भुगतान एलआरएस सीमा से बाहर रखा जाएगा और इसलिए, स्रोत पर एकत्रित किसी भी (टीसीएस) कर को आकर्षित नहीं करेगा. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य भुगतान के लिए मौजूदा लाभकारी टीसीएस उपचार भी जारी रहेगा.(2000 notes will be closed)

 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी का ऐलान किया था. इसके साथ ही एक हजार रुपए को बंद कर नया 2000 रुपए का नोट जारी किया गया था. अचानक नोटबंदी की घोषणा से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था. स्थिति को सामान्य होने में महीनों लग गए थे, वहीं उद्योगों को भी इससे बड़ी मार पड़ी थी.(2000 notes will be closed)

 

नोटबंदी को लेकर आम लोगों को हुई परेशानी पर विपक्ष गाहे-बगाहे मोदी सरकार को घेरते रही है. आखिरकार नोटबंदी का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, जहां छह महीने तक चली लंबी सुनवाई के बाद इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी को फैसला सुनाते हुए माना है कि नोटबंदी का फैसला सही था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सरकार को काफी राहत मिली थी.

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

2000 notes will be closed

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जिओ ने लॉन्च किया सबसे किफायती डेटा रिचार्ज प्लान! अब सिर्फ 15 रुपये में उठा सकेंगे इतने GB का फायदा, यहां देखें प्लान | Jio Prepaid Plans


Back to top button