.

E-Shram Card: ई-श्रम योजना का रजिस्ट्रेशन फिर हुआ शुरू ! सरकार इसमें देती हैं कई सारे फायदे, यहाँ जाने पूरा प्रोसेस | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [डेस्क बुलेटिन] | E Shram Card Registration: देश के गरीब तबके लिए सरकार कई स्कीम्स चला रही है. ई श्रमिक कार्ड को शुरु करने का केंद्र सरकार का उद्देश्य प्रवासी श्रमिकों, निर्माण श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर, ब्यूटीशियन, हस्तशिल्प निर्माताओं जैसे लोगों की मदद करनी है। भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने अभी हाल ही में इसके बारे में जानकारी दी थी. भारत सरकार (Government of India) के ई-श्रम पोर्टल पर कुल रजिस्टर्ड श्रमिकों की संख्या 28 करोड़ के पार हो चुकी है. (E Shram Card Registration)

 

Online bulletin dot in ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद व्यक्ति को ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) मिलता है.

 

बताते चलें कि ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रेत्र के कामगार ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ई-श्रम पोर्टल के जरिए भारत सरकार देश में काम करने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक डाटाबेस तैयार कर रही है.

 

भविष्य में यदि भारत सरकार ऐसे कामगारों के लिए किसी भी तरह की कोई योजना शुरू करती है तो पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को लाभ मिलेगा. फिलहाल, ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को भारत सरकार की ओर से 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दिया जा रहा है. (E Shram Card Registration)

 

बिना प्रीमियम का बीमा

 

ई-श्रम पोर्टल से जुड़ने वाले श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिलता है. इसमें बीमा के लिए प्रीमियम देने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, अथवा पूर्ण रूप से विकलांग हो जाते हैं तो 2 लाख रुपये की बीमा राशि और आंशिक रूप से विकलांग होने पर एक लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है. (E Shram Card Registration)

 

आधार कार्ड जरूरी

 

ई-श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्रमिकों के पास आधार कार्ड (Aadhar card), मोबाइल नंबर जो आधार से जुड़ा हो और बैंक खाता होना जरूरी है. अगर जिनके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सीएससी (CSC) केंद्र से संपर्क कर सकते हैं और बॉयोमैट्रिक माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं. यहां आप अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट करा सकते हैं. (E Shram Card Registration)

 

Online bulletin dot in केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने इसके जरिए असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसका मकसद सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण करना है.

 

अगर कोई सरकार की पेंशन स्कीम का लाभ ले रहा है, तो वो व्यक्ति ई-श्रम कार्ड योजना से नहीं जुड़ सकता. वहीं पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को भी ई-श्रम स्कीम के तहत पैसा नहीं मिलेगा. (E Shram Card Registration)

 

ई-श्रम कार्ड के लिए ऐसे करें Online रजिस्ट्रेशन

 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

 

  • फिर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पेज के एकदम साइड में मौजूद होगा.

 

  • फिर ‘ई-श्रम पर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें.

 

  • इसके बाद आपको आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर डालना होगा और कैप्चा दर्ज करना होगा.

 

  • फिर Send OTP पर क्लिक करें.

 

  • इसके बाद OTP दर्ज करें और फिर ई-श्रम के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.

 

  • फिर आपको अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और बैंक डिटेल दर्ज करनी होंगी.

 

  • फिर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. (E Shram Card Registration)

 

ये भी पढ़ें:

RTI अधिनियम अपने उद्देश्य को पूरा कर रहा है? | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button