.

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स है जबरदस्त, कुछ महीनो में पैसा हो जाएगा डबल, देखें पूरी डिटेल | Post Office Kisan Vikas Patra

Post Office Kisan Vikas Patra: नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | If you are planning to invest then you can choose it. This scheme of post office has now become very beneficial. The amount invested in it doubles in 115 months. The government is giving more than 7 percent interest on investment.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इसे चुन सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम अब काफी फायदेमंद हो गई है। इसमें निवेश की गई रकम 115 महीने में दोगुनी हो जाती है। सरकार निवेश पर 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रही है। (Post Office Kisan Vikas Patra)

 

जानिए कैसे होती है ब्याज की गणना ?

 

अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इसे चुन सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम अब काफी फायदेमंद हो गई है क्योंकि सरकार इसके निवेश पर 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रही है। किसान विकास पत्र में निवेश किया गया पैसा 115 महीने में दोगुना हो जाएगा। जनवरी 2023 में केंद्र सरकार ने मैच्योरिटी पीरियड 123 महीने से घटाकर 120 महीने कर दिया था लेकिन अब ये समय और कम हो गया है। अब निवेशकों का निवेश और कम सयम में डबल हो जाएगा। अब 115 महीने से भी कम समय लगेगा। (Post Office Kisan Vikas Patra)

 

कैसे कैलकुलेट होता है इंटरेस्ट?

 

किसान विकास पत्र में निवेश की गई रकम पर सालाना 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में एक हजार रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। आप ज्वाइंट अकाउंट खोलकर भी निवेश कर सकते हैं। साथ ही नॉमिनी की सुविधा भी मिलती है। (Post Office Kisan Vikas Patra)

 

खाता कैसे खोलें?

 

किसान विकास पत्र योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के नाबालिग का खाता खोला जा सकता है। हालांकि, अभिभावक अपनी ओर से खाता खोल सकते हैं। जैसे ही बच्चा 10 साल का हो जाता है, अकाउंट उनके नाम पर ट्रांसफर हो जाता है। इस योजना के लिए खाता खोलना आसान है। इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरकर रसीद के साथ पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा। फिर निवेश का पैसा कैश, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करनी होगी। बता दें कि किसान विकास पत्र एक छोटी बचत योजना है। सरकार हर तीन महीने में ब्याज दर की समीक्षा करती है और उसमें बदलाव करती है। (Post Office Kisan Vikas Patra)

 

किसान विकास पत्र (KVP) 2023:

 

  1. KVP में आपको वार्षिक 7.5% कंपाउंड ब्याज़ दर मिलती है। इसे किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है। निवेश रकम हर 115 महीने में दोगुना हो जाता है।
  2. आप इसमें 1000 रु., 5000 रु., 10,000 रु. और 50,000 रु. का निवेश कर सकते हैं। न्यूनतम निवेश 1000 रु. का है और अधिकतम निवेश में कोई सीमा नहीं है।
  3. सर्टिफिकेट को आसानी से ट्रान्सफर किया जा सकता है और किसी भी तीसरे व्यक्ति के नाम किया जा सकता है।
  4. निवेश के 2.5 वर्ष बाद आप नकदी वापस ले सकते हैं।
  5. निवेश की गई मुख्य रकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है। उस पर लगने वाला ब्याज़ टैक्स के दायरे में आता है। इस प्रकार यह योजना टैक्स छूट के लिए योग्य नहीं है। यह दूरदराज के क्षेत्रों के नए और छोटे निवेशकों के लिए काम करता है जिनके पास इस तरह के अन्य निवेश विकल्पों तक पहुंच नहीं है।

 

पोस्ट ऑफिस की अन्य बचत योजनाएं :

Post Office Kisan Vikas Patra

● पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट 2023 :

 

  1. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (Post Office Time Deposite) में निवेश के लिए अवधि के बहुत विकल्प हैं। उपलब्ध ब्याज़ दरें नीचे हैं:
  2. निवेश करने की न्यूनतम सीमा 200 रु. हैं। अधिकतम सीमा नहीं है। एक व्यक्ति कितने भी अकाउंट खोल सकता है ।
  3. सिंगल होल्डिंग और जॉइंट दोनों ही अकाउंट खोले जा सकते हैं। नाबालिग भी निवेश कर सकते हैं।
  4. अकाउंट को पूरे भारत में एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रान्सफर किया जस सकता है।
  5. डिपॉज़िट की अवधि पूरी होने के बाद अकाउंट अपने आप उतने ही अवधि के लिए फिर से शुरू हो जाएगा और ब्याज़ दर भी उतनी ही रहेगी।
  6. 5 साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट में किए गए निवेश पर टैक्स लाभ है। ये निवेश आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 C के तहत टैक्स कटौती के क्लेम के लिए योग्य है।

 

अवधि ब्याज़ दर (01.07.2023 से लागू)

  • 1 वर्ष 6.9%
  • 2 वर्ष 7.0%
  • 3 वर्ष 7.0%
  • 5 वर्ष 7.5%

 

● पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉज़िट (RD) :

 

  1. Post Office RD एक मासिक निवेश योजना है जिस पर अभी 6.5% वार्षिक ब्याज़ दर मिल रही है (ब्याज़ दर हर तीन महीने में बदलेगी) और योजना अवधि 5 वर्ष है
  2. पाँच साल में योजना की अवधि पूरी होने के बाद भी आप सलाना आधार पर योजना को चालू रख सकते हैं
  3. पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट में निवेशक 10 रु. प्रतिमाह तक निवेश कर सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है
  4. दो व्यस्क जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। नाबालिग के नाम पर भी अकाउंट खोल सकते हैं। एक से ज़्यादा अकाउंट भी खोल सकते हैं
  5. RD अकाउंट एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रान्सफर हो सकता है
  6. अगर आप मासिक निवेश करने में चूक जाते हैं तो आपको हर 5 रु. पर 5 पैसे का जुर्माना देना होगा
  7. आप एक साल बाद निवेश का 50% निकाल सकते हैं
  8. RD पर किसी तरह TDS भी नहीं लगता है। हालाँकि, हर व्यक्ति के टैक्स स्लैब के मुताबिक, RD से हुई कमाई पर टैक्स लगता है। ये उन सभी निवेशकों के लिए सबसे बहतर निवेश विकल्प है जो बिना जोखिम के निवेश कर मासिक लाभ चाहते हैं।

 

● वरिष्ठ नागरिक बचत योजना :

 

  1. इस योजना से जुड़ने की न्यूनतम उम्र 60 वर्ष है। जो लोग 55 वर्ष की उम्र के बाद खुद से रिटायर्मेंट ले लेते हैं वो भी रिटायर्मेंट लाभ मिलने के एक महीने बाद इसमें अकाउंट खोल सकते हैं। इस तरह के मामलों में निवेश होने वाला अमाउंट व्यक्ति को रिटायर्मेंट पर मिलने वाले अमाउंट से ज़्यादा नहीं होना चाहिए
  2. कोई भी व्यक्ति अपनी नाम पर या जॉइंट अकाउंट (पति/पत्नी के साथ) के रूप में एक से ज़्यादा अकाउंट भी खोल सकता है
  3. प्रति व्यक्ति अधिकतम निवेश सीमा (सभी अकाउंट में बैलेंस को मिलाकर) 15 लाख रु. है
  4. वर्तमान ब्याज़ दर 8.2 % प्रति वर्ष है जिसका लाभ हर तिमाही (हर तीन महीनों में) के पहले दिन मिल जाएगा। निवेश की मैच्योरिटी अवधि पाँच वर्ष है। उदाहरण के लिए, अगर आप आज इस योजना में 13 लाख रु. निवेश करते हैं तो आपको हर तिमाही 24, 900 रु. का लाभ मिलेगा
  5. समय से पहले राशि निकालने की अनुमति एक साल बाद ही संभव होगी। ऐसा करने पर निवेश राशि की 1.5%. और 2 साल के बाद 1% राशि कटेगी
  6. योजना की अवधि पूरी होने के बाद इसको तीन वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है
  7. योजना में किया गया निवेश आयकर अधिनियम धरा 80 C के तहत टैक्स कटौती क्लेम के लिए मान्य है। हालाँकि, टैक्स तभी लगेगा जब वार्षिक ब्याज़ 10,000 रु. से ज़्यादा होगा।

 

● पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF) :

 

  1. PPF 15 वर्ष की लम्बी अवधि वाली निवेश योजना है। जिसमें वर्तमान में वार्षिक 7.1% की कंपाउंड ब्याज़ दर मिल रही है
  2. इस योजना से जुड़ने की न्यूनतम या अधिकतम उम्र सीमा नहीं है
  3. निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 500 रु. है और अधिकतम वार्षिक राशि 1.5 लाख रु.। निवेश की गई राशि एक ही बार या सुविधानुसार किश्तों में जमा की जा सकती है लेकिन किश्तों की सीमा 12 से अधिक नहीं होनी चाहिए
  4. सिंगल होलडिंग अकाउंट ही खोल सकते हैं, जॉइंट अकाउंट की अनुमति नहीं है
  5. आप अपनी अधिकतम निवेश सीमा के अंदर रहते हुए किसी नाबालिग के नाम पर भी निवेश कर सकते हैं
  6. 15 वर्ष की अवधि ख़त्म होने के बाद उसे 5 वर्ष के लिए और बढ़ाया जा सकता है। आप इसके बाद लगातार हर पाँच साल में इसे बढ़ा सकते हैं
  7. योजना शुरू होने के पाँच साल बाद ही अकाउंट बंद करने की अनुमति है और इसका कारण कोई गंभीर समस्या या उच्च शिक्षा होना चाहिए। योजना शुरू होने के पाँच साल बाद अकाउंट बंद ना करके निवेश की गई रकम का कुछ हिस्सा भी निकाला जा सकता है
  8. आप अपने PPF खाते में जमा धन राशि से कुछ शर्तों के आधार पर लोन ले सकते हैं। योजना शुरू होने के तीसरे वर्ष से छठे वर्ष तक लोन लिया जा सकता है
  9. आयकर की धारा 80 C के तहत PPF में निवेश की गई राशि को टैक्स कटौती के लिए क्लेम किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त निवेश पर मिले ब्याज़ पर भी टैक्स नहीं लगेगा। जमा राशि पर जो ब्याज़ मिलता है वह तो टेक्स फ्री होता ही है, हालाँकि इससे कमाएं गए ब्याज़ को इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाना होगा
  10. ये उन निवेशकों के लिए एक अच्छी योजना है जो टैक्स छूट के साथ एक सुरक्षित निवेश योजना चाहते हैं।

 

● राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) :

 

  1. NSC की मैच्योरिटी अवधि पाँच साल की है। इस पर मिलने वाली ब्याज़ दर 7.7% है, इस पर हर छह महीने में कंपाउंड ब्याज़ लगता है जो योजना अवधि पूरी होने के बाद ही मिलता है। इसका मतलब है कि आपका 100,000 रु. का निवेश पाँच साल में 144,231 रु. हो जाएगा
  2. इस योजना को सिंगल अकाउंट या किसी नाबालिग के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है
  3. आयकर अधिनियम 80 C के तहत आपको टैक्स में छूट का लाभ मिलता है। राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश करने पर आपका TDS नहीं कटता है
  4. NSC को लोन लेने के लिए गारंटी के तौर पर उपयोग किया जा सकता है
  5. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को आप एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं। राष्ट्रीय बचत पत्र के प्रमाण पत्र को आप किसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रान्सफर तक सकते हैं लेकिन पूरी अवधि में सिर्फ एक ही बार
  6. NSC एक लम्बी अवधि की टैक्स बचत करने वाली जोखिम रहित योजना है जिसमें, निवेशक बिना जोखिम के निवेश कर सकते हैं।

 

● सुकन्या समृद्धि योजना :

 

  1. सुकन्या समृद्धि योजना को बच्चियों के लाभ के लिए लाया गया है। इसमें 8.0% की वार्षिक कंपाउंड ब्याज़ दर मिलती है
  2. इसमें एक वर्ष में न्यूनतम 250 रु. और अधिकतम 1,50,000 रु. का निवेश किया जा सकता है। आपको इसमें खाता खोलने के बाद 15 वर्ष तक हर साल न्यूनतम राशि जमा करनी होगी। इस राशि में हर साल ब्याज लगता रहेगा।
  3. इस योजना के तहत खुलने वाले खातों को आयकर कानून की धारा 80 C के तहत सालाना 1.5 लाख तक टैक्स छूट दी जाएगी। इस पर मिलने वाली ब्याज़ दर और मैच्योरिटी राशि पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है
  4. बेटी का खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूरा होने पर ही खाता मैच्योर होगा। बालिका का विवाह यदि 18 वर्ष के बाद या 21 वर्ष से पहले होता है तो शादी की तारीख के बाद खाता बंद कर दिया जाएगा। लड़की के NRI बनने या भारतीय नागरिकता खोने पर भी खाता बंद कर दिया जाएगा। खाता बंद होने के बाद जमा रकम ब्याज़ समेत निकाली जा सकती है
  5. सुकन्या समृद्धि खाता सिर्फ बच्ची के नाम पर ही खोला जा सकता है जिसकी इजाज़त उसके माता-पिता या वैध संरक्षक दे सकते हैं। अकाउंट खोलने के समय बच्ची की उम्र 10 साल से या उससे कम होनी चाहिए
  6. एक बच्ची के नाम पर एक से ज़्यादा खाता नहीं खोला जा सकता है। माता-पिता/ संरक्षक दो बच्चियों के नाम दो ही अकाउंट खोल सकते हैं
  7. वार्षिक न्यूनतम अमाउंट जमा ना करने पर 50 रु. का जुर्माना लेगागा
  8. 18 वर्ष की होने पर लड़की अकाउंट में जमा राशि का 50% तक निकाल सकती है
  9. इस योजना में माता-पिता/ संरक्षक को निवेश पर आयकर अधिनियम 80 C के तहत टैक्स लाभ मिलेगा। योजना पूरी होने पर पैसा लड़की को मिलेगा जिस पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा
  10. ये योजना बहुत प्रसिद्ध है विशेषकर ग्रामीण भारत में, जिसका मतलब है कि योजना महिलाओं की आने वाली पीढ़ी को आर्थिक सुरक्षा दे रही है।

 

पोस्ट ऑफिस की बचत योजना में मिलने वाले ब्याज की दरें :

 

स्मॉल सेविंग स्कीम ब्याज़ दर निवेश पर टैक्स लाभ? ब्याज़ पर टैक्स लगेगा?

 

पोस्ट ऑफिस बचत खाता 4.0% नहीं हाँ

पोस्ट ऑफिस रिकारिंग डिपॉज़िट 6.5% नहीं हाँ

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना 7.4% नहीं हाँ

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (1 वर्ष) 6.9% नहीं हाँ

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (2 वर्ष) 7.0% नहीं हाँ

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (3 वर्ष) 7.0% नहीं हाँ

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (5 वर्ष) 7.5% हाँ हाँ

किसान विकास पत्र 7.5% नहीं हाँ

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड 7.1% हाँ नहीं

सुकन्या समृधि योजना 8.0% हाँ नहीं

राष्ट्रिय बचत सर्टिफिकेट 7.7% हाँ नहीं

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 8.2% हाँ हाँ

 

बचत योजनाओं की ब्याज दरें और टैक्स नियम :

 

  1. पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं की ब्याज दरें और टैक्स संबंधित नियम निम्नलिखित हैं:
  2. योजनाओं की लिस्ट ब्याज दर और रिटर्न टैक्स नियम
  3. पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड 7.1% प्रति वर्ष
  4. वार्षिक कंपाउंड होता है धारा 80C के तहत एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम ₹ 1,50,000 रु. के निवेश पर टैक्स नहीं देना होगा
  5. पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट 4.00% प्रति वर्ष
  6. सिंगल/ जॉइंट अकाउंट पर वित्तीय वर्ष 2012-13 से ₹ 10,000 प्रति वर्ष तक कमाया गया ब्याज टैक्स-फ्री है
  7. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉज़िट अकाउंट 6.5% प्रति वर्ष
  8. सिंगल / ज्वाइंट अकाउंट पर _
  9. पोस्ट ऑफिस टाइम्स डिपॉज़िट अकाउंट 6.9% (1 वर्ष), 7% (2 साल), 7% (3 साल) और 7.5% ( 5 वर्ष) 5 वर्ष के लिए किया गया निवेश 1 अप्रैल 2007 से आयकर धारा 80C के तहत आने वाले टैक्स लाभ के लिए योग्य है
  10. पोस्ट ऑफिस मासिक आय बचत खाता (MIS) 7.4% प्रति वर्ष सिंगल अकाउंट में अधिकतम निवेश सीमा ₹4.5 लाख है और जॉइंट अकाउंट में ₹9 लाख
  11. सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम 8.2 % प्रति वर्ष* अधिकतम निवेश ₹15 लाख से ज़्यादा नहीं होना चाहिए और इस योजना के अंतर्गत किया गया निवेश 1 अप्रैल 2007 से आयकर धारा 80C के तहत आने वाले टैक्स लाभ के लिए योग्य है
  12. किसान विकास पत्र 7.5% वार्षिक कंपाउंड होगा –
  13. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 7.7 % वार्षिक कंपाउंड होगा लेकिन मिलेगा मैच्योरिटी पर ही जमा की गई राशि आयकर धारा 80C के तहत टैक्स छूट के लिए योग्य है और ब्याज वार्षिक कैलकुलेट होगा लेकिन आयकर धारा 80C के तहत पुनर्निवेश माना जाता है
  14. सुकन्या समृद्धि खाता 8.0% प्रति वर्ष
  15. वार्षिक कैलकुलेट होता है एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम निवेश ₹1,50,000

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Post Office Kisan Vikas Patra

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

हाइड्रो पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड सीधी भर्ती, कुल 177 पद | OHPC Technical Non Executive Bharti 2023

 


Back to top button