चंद्रशेखर आजाद ऊर्फ रावण 18 व 19 मार्च को राजधानी रायपुर में, तैयारियों को लेकर भीम आर्मी की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न | newsforum

रायपुर | भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े के नेतृत्व में 18 मार्च को पहली बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संस्थापक एड चंद्रशेखर आजाद ऊर्फ रावण का आगमन होगा। बता दें कि कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइनलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय आगमन 18 व 19 मार्च 2021 को होगा। राज्य के युवाओं, मताओं व बहनों सभी बहुजन समाज के लोगों में लंबे समय से रहा इंतजार अब पूरा होने जा रहा है। जिसकी तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ भीम आर्मी चीफ राजकुमार जांगड़े की अध्यक्षता में 19 फ़रवरी को रायपुर में प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने अपनी टीम के सभी जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, संभाग अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष को अपने-अपने जिला संभाग एवं विधानसभा में भीम आर्मी के संस्थापक एड चंद्रशेखर आजाद के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारी को मजबूती के साथ करने के निर्देश दिए। राजकुमार जांगड़े ने कहा कि भीम आर्मी के संस्थापक का प्रथम आगमन ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
विभिन्न जिलों एवम् विधानसभा से आए भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने उनके आगमन को लेकत तैयारी शुरू कर दी है। आज पूरे भारत के बहुजन एडवोकेट चन्द्र शेखर आजाद को द्वितीय कांशीराम के रूप में देख रहे हैं। उनके छत्तीसगढ़ आगमन से समूचे प्रदेश में खासा उत्साह का माहौल है। 18 मार्च 2021 को प्रदेशभर के बहुजन समाज के युवाओं को बड़ी संख्या में राजधानी रायपुर में इकट्ठा करने अभी से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।