क्या आपको पता है विषैले और जहरीले सांप में अंतर, नहीं तो जान लीजिये, कौन होता है ज्यादा खतरनाक | Difference Between Venomous and Poisonous Snakes

Difference Between Venomous and Poisonous Snakes : Online Bulletin
Difference Between Venomous and Poisonous Snakes : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो विषैली हैं या फिर जहरीली हैं. आप कहेंगे कि ये दोनों शब्द तो एक जैसे ही हैं…दोनों ही जहर को दर्शा रहे हैं, तो फिर इनमें फर्क क्या होता है? आपने सांप के बारे में सुना होगा. उसे विषैला कहा जाता है. पर मेंढक जैसे कुछ जीव जहरीले होते हैं. तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर Venom और Poison दोनों ही जहर हैं, तो Venomous Snake और Poisonous Snake में क्या फर्क होता है?
एक सवाल किसी ने किया- “विषैले और जहरीले सांप में क्या फर्क होता है?” (Difference between Venomous Snake and Poisonous Snake)
हम अक्सर इन दो शब्दों को एक दूसरे की जगह पर इस्तेमाल कर लेते हैं, पर ये नहीं जानते कि इनमें फर्क होता है.
कोरा पर लोगों ने क्या दिया जवाब
चलिए पहले देखते हैं कि लोगों ने क्या जवाब दिया. आदित्य आसोपा नाम के यूजर ने मजेदार जवाब दिया है, पर उत्तर बिल्कुल सही है. उन्होंने लिखा- “एक बेहद विषैला सांप आपको किस करे तो आप मर जाएंगे, और एक बेहद जहरीले सांप को आप किस करें तो आप मर जाएंगे.” जॉर्जिया नाम की एक यूजर ने लिखा- विष का अर्थ होता है जिसे इंसान के खून में इंजेक्ट किया जाए, तो उससे इंसान की मौत हो जाएगी. वहीं जहर का अर्थ होता है जिसे खाने से इंसान की मौत हो जाए. (Difference Between Venomous and Poisonous Snakes)
जानें विषैले और जहरीले में फर्क
चलिए अब समझते हैं कि दोनों में फर्क कैसे होता है. विषैला सांप जब काटता है, तो उसका विष खून में मिल जाता है और इंसान की मौत हो जाती है. पर उसी विषैले सांप को दुनिया में कई जगहों पर खाया जाता है क्योंकि उनका मांस जहरीला नहीं होता. विष उनके दांतों से निकलता है जो विष ग्रंथि के अंदर होता है. सिर काट दिया जाए तो उसे लोग कई जगहों पर खा भी लेते हैं. (Difference Between Venomous and Poisonous Snakes)
वहीं जहरीला सांप वो होगा, जिसे खाने से भी मौत हो जाए. उसके अंदर जहर हो. रिपोर्ट्स के अनुसार कीलबैक नाम का सांप विषैला होने के साथ जहरीला भी होता है. उसका ये जहर उन मेंढकों को खाने से पैदा होता है, जो खुद जहरीले होते हैं. चीन में किंग कोबरा तक को खाया जाता है, पर ये सब जानते हैं कि वो दुनिया का सबसे विषैला सांप है. (Difference Between Venomous and Poisonous Snakes)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: