.

खरसिया नेशनल हाइवे में शिफ्टिंग के दौरान टॉवर आया हाईटेंशन तार के संपर्क में, 4 की मौत, 1 गंभीर l ऑनलाइन बुलेटिन

रायगढ़ l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l रायगढ़ के खरसिया नेशनल हाइवे पर टॉवर लाइन शिफ्टिंग के दौरान भरभरा कर गिर गया। जिसकी चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 1 गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार जारी है।

 

रायगढ़-खरसिया नेशनल हाईवे में टॉवर शिफ्टिंग में सड़क पर स्थित पावरग्रिड बिजली के शिफ्टिंग के दौरान भरभरा कर गिर गया। हाईटेंशन तार तार गिर जाने के कारण 5 लोग लोग इसकी चपेट में आ गए हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ -खरसिया नेशनल हाईवे सड़क पर सेंद्रीपाली चपले के बीच स्काई अलोयज प्लांट के नजदीक करीब 3:30 बजे सड़क पर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा पुराने खंभे को काटकर उसे गिराया जा रहा था तभी हाई वोल्टेज तार को छू जाने से टावर में करंट प्रवाहित हुआ और 5 लोग चपेट में आ गए।

 

खबर मिल रही है कि 5 में से 4 लोगों की मौत हो गई है वहीं 1 गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार जारी है। खरसिया पुलिस मौके पर उपस्थित है। मृतकों के नाम अभी सामने नहीं आया है।

 

 


Back to top button