.

शिक्षा l Onlinebulletin

©इंदु रवि, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश

 

शिक्षा जीवन का अमृत है

दूर करता सारे अवरोध ।

शिक्षा पाकर ही जीवन में

होता हमें संसार का बोध ।

शिक्षा रहित जीवन पशुतुल्य ।

शिक्षा सहित जीवन अमूल्य ।

शिक्षा से बनता सम-विधान ।

जाने सारा जहान ।

अशिक्षा मानव में भेद है करता

दूसरों के दिलों में छेद है करता

शिक्षा से सुरभित जीवन ।

करता है यह तन-मन पावन ।

शिक्षा से होता सभ्य समाज ।

सुरक्षित करता कल और आज ।

संकोच करो मत अब तुम भी ।

ज्ञान अर्जन करो मिले जब भी।

शिक्षा पाने का ना कोई उम्र होती।

शिक्षा मन का मैल धोती।

शिक्षा पाकर बनते महान।

मूढ़ भी हो जाता विद्वान।

वक्त अब ना जाया करो।

शिक्षित हो समाज हेतु

कुछ नया करो।

शिक्षा से खुशियां आती है।

मान-सम्मान दे जाती है।

आर्थिक स्थिति मजबूत होती

ज्ञान से मुसीबतें टल जाती है।

शिक्षा से सुंदर समाज होता निर्मित।

चलो करें अथाह ज्ञान अर्जित।

 

स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री, भारत रत्न को नमन।

शिक्षित हो चलो करें नित्य अज्ञानता का दमन।

आप सभी को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की बधाई।

मौलाना अबुल कलाम आजाद जी के जन्मदिवस की बधाई ।।

 

 


Back to top button