.

खुशनुमा माहौल में देशभर में मनाया गया पर्यावरण दिवस, विभिन्न राज्यों से सामने आईं ऐसी तस्वीरें, देखें | Newsforum

बिलासपुर | पर्यावरण दिवस को यादगार बनाने एक ओर जहां सरकारें इसे उत्सव का रूप देने में लगी थी तो वहीं दूसरी तरफ लोग-बाग भी इसमें एक अलग ही खुशी ढूंढ रहे थे। कोरोना लॉकडाउन के कारण लंबे समय से घरों में कैद लोगों को मुस्कराने और कुछ करने का मौका मिला तो वे पीछे नहीं रहे। देश के अलग-अलग राज्यों से पौधरोपण की तस्वीरें सामने आई। तस्वीरें आने वाले खुशहाल कल को साफ बयां कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोगों का जज्बा देखते ही बन रही है।

पौधरोपण करते हुए विभिन्न फोटो का संकलन छत्तीसगढ़ के मुंगेली की शिक्षिका वंदिता शर्मा ने किया है। इन फोटो को छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु देश के दूसरे राज्यों से भी सहयोग मिला जिसमें महाराष्ट्, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, गोवा आदि जगहों से एकत्रित किया गया है। इसमें भी उतनी ही खुशी है जितनी कि पौघरोपण करने वालों को मिली। आप भी फोटों को देखिए और उस आत्मिक क्षण का एहसास करिए। न्यूज फोरम के पाठकों के लिए विशेष …

लॉकडाउन के बाद लोगों को कुछ करने का पहला मौका था, इलसिए ऑक्सीजन की कमी दूर करने और बेहतर कल के लिए लोगों ने पौधरोपण किया। इनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। जिन्हें शायद पौधरोपण करने का अर्थ और भविष्य में इससे होने वाले फायदों के बारे में शायद ही कोई जानकारी हो लेकिन इसका जोश देखते ही बनता है। एक ओर महिलाएं इसे ‘श्रृंगारिक’ व ‘आध्यात्मिक’ पृष्ठभूमि से जोड़कर रोपण करतीं दिखाई दीं तो वहीं दूसरी तरफ अनेक समाजिक संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और आने वाले कल को संवारने के लिए आज मेहनत की।

 

 

 

 

 

 


Back to top button