.

एसडीओ ने आफिस में लगाई लादेन की फोटो, बोले- ओसामा मेरे गुरु हैं esadeeo ne aaphis mein lagaee laaden kee photo, bole- osaama mere guru hain

लखनऊ | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | बिजली निगम कार्यालय में आतंकी ओसामा बिन लादेन का फोटो लगा होने का मामला वायरल होते ही हड़कंप मच गया। फोटो के नीचे लिखा है श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता। इसके नीचे ही एसडीओ का नाम भी लिखा है। इस पर एसडीओ का कहना है लादेन मेरे गुरु हैं। उधर, मामला वायरल होने पर अधीक्षण अभियंता ने फोटो हटवा कर जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।

 

फर्रुखाबाद के नवाबगंज बिजली निगम कार्यालय परिसर के वेटिंग रूम की दीवार पर लगी ओसामा बिन लादेन की फोटो वायरल हो रही है। मंगलवार को जब कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो दीवार पर लादेन का फोटो टंगा देखकर आश्चर्य में पड़ गए। कर्मचारियों ने इसकी जानकारी बड़े अधिकारियों तक पहुंचाई। आनन-फानन फोटो हटा लिया गया।

 

इस बारे में जब उपखंड अधिकारी ने बताया कि लादने हमारे गुरु हैं। इसलिए फोटो मैंने लगाई है। फोटो यदि हट जाएगी तो दूसरी भी लग जाएगी।

 

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कार्यालय के वेटिंग रूम से लादेन की फोटो हटवा दी गई है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। जो मौके पर जाकर कर्मचारियों से बात करेगी। उसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

SDO put bin Laden’s photo in the office, said – Osama is my guru

 

Lucknow | [Uttar Pradesh Bulletin] | There was a stir as soon as the photo of terrorist Osama bin Laden was installed in the electricity corporation office. Below the photo is written the revered Osama bin Laden, the world’s best junior engineer. The name of the SDO is also written below it. On this the SDO says bin Laden is my guru. On the other hand, after the matter went viral, the superintendent engineer removed the photo and formed a committee for investigation.

 

The photo of Osama bin Laden on the wall of the waiting room of the Nawabganj Electricity Corporation office complex in Farrukhabad is going viral. When the employees reached the office on Tuesday, they were surprised to see bin Laden’s photo hanging on the wall. The employees conveyed this information to the top officials. The photo was quickly removed.

 

Regarding this, when the sub-divisional officer told that Ladane is our guru. That’s why I took the photo. If the photo is removed, the other will also be taken.

 

The Superintending Engineer said that bin Laden’s photo has been removed from the waiting room of the office. A committee has been constituted to probe the matter. Who will go to the spot and talk to the employees. Action will be taken on the basis of that report.

 

कोर्ट ने सरकार से पूछा- क्यों हटाई सिद्धू मूसे वाला की सुरक्षा kort ne sarakaar se poochha- kyon hataee siddhoo moose vaala kee suraksha

 


Back to top button