.

इमारत में आग लगने से जिंदा जल गए 7 लोग, 11 घायल, मध्यप्रदेश की घटना imaarat mein aag lagane se jinda jal gae 7 log, 11 ghaayal, madhyapradesh kee ghatana

इंदौर | [मध्यप्रदेश बुलेटिन] | प्रदेश के इंदौर में शनिवार तड़के 3 मंजिला एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में आग से प्रभावित रिहायशी इमारत से सात लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया, जबकि 11 अन्य को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और इसने सबसे पहले इमारत की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया।

 

आग पर पाया गया काबू

 

काजी के अनुसार, अग्निकांड में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर की जान धुएं से दम घुटने के कारण गई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

 

सीएम शिवराज ने जताया शोक

 

सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग लगने से सात लोगों के असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। चौहान ने कहा कि इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करते हैं।


Indore | [Madhya Pradesh Bulletin] | At least 7 people were killed and 11 others injured in a massive fire that broke out in a 3-storey residential building in Indore in the early hours of Saturday. A senior police officer gave this information.

 

According to Vijay Nagar police station in-charge Tehzeeb Qazi, seven people were pulled out of a fire-affected residential building in Indore’s Swarn Bagh Colony, dead, while 11 others were sent to the hospital in an injured condition. He said that the fire started due to short circuit in the electric meter and it first engulfed the vehicles parked in the parking lot of the building.

 

fire was found under control

 

According to the Qazi, most of the people who died in the fire died due to suffocation from the smoke. He said the fire has been brought under control and a detailed investigation is on in the matter.

 

सीएम शिवराज ने जताया शोक

 

सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग लगने से सात लोगों के असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। चौहान ने कहा कि इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करते हैं।


Back to top button