.

बच्चों के गले में खाना फंसने का रहता है डर, ऐसे रखें ध्यान | Fear of Getting Food Stuck in The Throat in Children

Fear of Getting Food Stuck in The Throat in Children : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | When the child is small, there is a concern that food may get stuck in the throat, because children suffer a lot due to food getting stuck and if food gets stuck in the respiratory tract, then the breath gets blocked. It can also cause coughing and in severe cases can lead to death. In such a situation, it is necessary for the parents to take some precautions. Let us know what are the precautions by which you can prevent food from getting stuck in the child’s throat.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बच्चे के छोटे होने पर यह चिंता लगी रहती है कि कहीं खाना गले में फंसा नहीं लें क्योंकि खाना अटकने से बच्चों को बहुत तकलीफ होती है और अगर खाना श्वसन नली में अटक जाता है तो सांस अवरुद्ध हो जाती है। इसमें खांसी भी हो सकती है और गंभीर मामलों में मृत्यु भी हो सकती है। ऐसे में पेरेंट्स के लिए कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है । चलिए जानते हैं वो कौन सी सावधानियां हैं जिनसे आप बच्चे के गले में खाना फंसने से रोक सकती हैं। (Fear of Getting Food Stuck in The Throat in Children)

 

फल के टुकड़े करके दें

 

सेब, नाशपाती और दूसरे हार्ड फल बच्चों के गले में अटककर चोकिंग का कारण बन सकते हैं और इसलिए उन्हें छोटे टुकड़ों में काटकर ही बच्चों को खिलाएं, ताकि निगलने से पहले बच्चा उन्हें छोटे टुकड़ों में चबा सके। अक्सर हम बच्चे को केला पकड़ा देते हैं लेकिन केले का एक बड़ा टुकड़ा भी चोक हो सकता है। इसलिए पहले बच्चों को ठीक से चबाना और धीरे-धीरे खाना सिखाएं, उसके बाद ही उन्हें अकेले में खाने दें। (Fear of Getting Food Stuck in The Throat in Children)

 

ड्राई फ्रूट्स सीधे नहीं दें

 

काजू, बादाम और दूसरे ड्राई फ्रूट्स बच्चों की ग्रोथ के लिए जरूरी हैं, लेकिन ध्यान रखें कि कभी भी इनको बच्चों को सीधे खाने के लिए नहीं दें। अगर ड्राई फ्रूट्स खिलाना है तो उनको मिक्सर में बारीक पीस लें और उसके बाद बच्चों को खिलाएं। पूरे नट्स कठोर होते हैं और छोटे टुकड़ों में तोड़े बिना निगलने पर बहुत खतरनाक हो सकते हैं। (Fear of Getting Food Stuck in The Throat in Children)

 

गाजर

 

बच्चा अगर चबा सकता है तो भी बच्चे को गाजर कभी न दें। उनके दाढ़ अब भी विकसित हो रहे हैं और यदि वह एक बड़ा टुकड़ा निगल लेता है, तो यह भोजन नली को ब्लॉक कर सकता है, जिसके परिणामस्वरूप चोकिंग की समस्या हो जाती है। (Fear of Getting Food Stuck in The Throat in Children)

 

बच्चों के गले में कुछ अटकने पर ये करें

 

बच्चे को गोद में लें और फिर उसका मुंह नीचे की और करके उसे अपनी जांघ पर लिटा दें। अब उसके सिर और गर्दन को सहारा दें। इस बात का ख्याल रखें कि बच्चा का सिर उसके धड़ के स्तर से नीचे हो।हथेली से बच्ची की पीठ पर कंधों के बीच हल्का-हल्का थपथपाएं। इससे अटकी चीज निकल जाएगी।अगर ऐसे भी न निकले तो बच्चे को सीधा करें।अपनी दो अंगुलियों की मदद से बच्चे की छाती को हल्का हल्का दबाएं। (Fear of Getting Food Stuck in The Throat in Children)

 

बिस्किट और कुकीज

 

बच्चों को बिस्किट और कुकीस बहुत पसंद आते हैं और वो अक्सर ये खाने के लिए मांगते हैं और हम भी उनको हाथ में बिस्किट पकड़ाकर शान्ति से दुसरे कामों में लग जाते हैं। लेकिन ये बिस्किट या कूकीज का टुकड़ा भी छोटे बच्चों के गले में अटक सकता है। इसलिए इसे हमेशा छोटे टुकड़ों में तोड़कर ही बच्चे को दें। (Fear of Getting Food Stuck in The Throat in Children)

 

बैठाकर ही खिलाएं

 

बच्चे को खाने का कोई भी सामान उस समय नहीं दें जब वो लेटा हो या फिर क्रॉल कर रहा हो क्योंकि ऐसे में उसका ध्यान खेलने पर होने से उसके मुह में कुछ अटक भी सकता है। जब वो सीधा बैठा हो तब ही उसको खाने का कुछ भी सामान दें। (Fear of Getting Food Stuck in The Throat in Children)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Fear of Getting Food Stuck in The Throat in Children

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Mahindra Scorpio N के नए अवतार से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा, नए लुक का टीजर जारी…यहां देखें | Scorpio N Pickup

 


Back to top button