.

Fixed Deposits Interest Rate : खुशखबरी! बैंक एफडी पर ज्यादा रिटर्न पाने का सुनहरा मौका, एक साल की Fixed Deposits पर जोरदार ब्याज दे रहा ये प्राइवेट बैंक, जल्दी करें निवेश | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Fixed Deposits Interest Rate : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Good News! Golden opportunity to get more returns on bank FD, this private bank is giving strong interest on one year Fixed Deposits, invest quickly.

 

Online bulletin dot in, पिछले कुछ महीनों में RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) द्वारा रेपो रेट में बड़ी वृद्धि के बाद देश के सभी प्रमुख बैंकों ने नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी सावधि जमा यानी FD पर दी जाने वाली ब्याज दरों में कई बार वृद्धि की है. इसके चलते एफडी में निवेश करना एक बार फिर फायदेमंद हो गया है.

 

देश के प्राइवेट बैंकों की गिनती में शामिल साउथ इंडियन बैंक ने FD पर ब्याज बढ़ा दिया है. ये ग्राहकों को एक साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये की एफडी पर ये ब्याज बढ़ाया है. 

 

ये नई दरें 20 जनवरी 2022 से लागू हो चुकी है. बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज ऑफर कर रहा है. अगर इस अवधि के लिए कोई आम नागरिक FD करता है, तो उसे 2.65 फीसदी से लेकर 6.00 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि की FD पर 3.15 फीसदी से 6.50 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. (Fixed Deposits Interest Rate)

 

100 दिनों की डिपॉजिट पर ब्याज दर

 

बैंक 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 2.65 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 31 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली डिपॉजिट पर बैंक 3.25 फीसदी दर की ब्याज देने का दावा कर रहा है.

Government Job : राजस्थान में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 2 हजार 7 सौ 30 पदों पर निकली भर्ती, हर महीने 26 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी, जल्दी करें आवदेन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

 

साउथ इंडियन बैंक 91 से 99 दिनों तक की जमा राशि पर 4.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है और 100 दिनों की जमा राशि पर बैंक अब 5.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. (Fixed Deposits Interest Rate)

 

एक साल की FD पर रिटर्न

 

बैंक 101 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 4.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. 181 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 4.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

 

एक वर्ष में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 6.60 फीसदी की ब्याज दर पेशकश कर रहा है. एक वर्ष और एक दिन में परिपक्व होने वाली FD पर साउथ इंडियन बैंक अब 7.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा.

 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर

 

साउथ इंडियन बैंक अब 1 वर्ष 2 दिन से लेकर 30 महीने से कम की FD पर 6.50 फसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बैंक अब 30 महीने की डिपॉजिट पर 7.00 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.

 

30 महीने से अधिक से लेकर 5 वर्ष से कम तक की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर बैंक 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा और 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर बैंक 6 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. (Fixed Deposits Interest Rate)

1 अप्रैल से महंगी हो रही हैं सभी कंपनियों की गाड़ियां | Car Price Hike 2023
READ

 

ये खबर भी पढ़ें:

Pollution Testing Center : मात्र 10,000 रुपए लगाकर शुरू करें ये धाकड़ बिजनेस, पहले दिन से ही होगी अच्छी खासी कमाई, उड़ जायेंगे होश | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button