Chhattisgarh job news : छत्तीसगढ़ में बंपर जॉब, 620 से ज्यादा पदों पर की जाएगी भर्ती… नौकरी पाने का सुनहरा मौका… इतनी मिलेगी सैलरी… यहां देखें पूरी डिटेल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Chhattisgarh job news : रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | Bumper job in Chhattisgarh, recruitment will be done on more than 620 posts… Golden opportunity to get a job… You will get this much salary… See full details here.
Online bulletin dot in, 625 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित होगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने 27 जनवरी को एक्सटेंशन काउंटर, कमर्शियल काम्प्लेक्स राखी, दुकान नं0 07, नवा रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है। (Chhattisgarh job news)
इन पदों के लिए न्यूनतम 8 हजार रुपए से अधिकतम 20 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने इच्छुक एवं योग्य आवेदक अपने साथ शैक्षणिक,तकनीकी योग्यता,अनुभव प्रमाण-पत्र, बॉयोडाटा के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है। (Chhattisgarh job news)
ये खबर भी पढ़ें: