.

मिल गया करोड़पति बनने का ये सुपर हिट फ़ॉर्मूला, अपनी कमाई को ऐसे करें निवेश, यहां देखें आसान टिप्स | Investment Tips

Investment Tips : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | There are some people, whose entire earnings are spent. In such a situation, they have to face many financial problems later. That’s why it is very important for everyone to understand the method of saving because if you know how to save, then becoming a millionaire (How to Become a Millionaire) is also not a big deal.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी पूरी कमाई खर्च हो जाती है. ऐसे में आगे चलकर उन्‍हें तमाम फाइनेंशियल प्रॉब्‍लम्‍स झेलनी पड़ती हैं. इसलिए बचत करने का तरीका हर किसी को समझना बहुत जरूरी है क्‍योंकि अगर आपको बचत करना आ गया तो करोड़पति बनना (How to Become a Millionaire) भी बड़ी बात नहीं. (Investment Tips)

Investment Tips

ये एक फॉर्मूला होगा मददगार :

 

सबसे पहले तो आपको हर महीने बचत करने के लिए एक नियम बनाना होगा और उसे हर हाल में पूरा करने की आदत डालनी होगी. इसके लिए अपने खर्चों को नियंत्रित करें. बचत के मामले में एक फॉर्मूला है, जिसे हर किसी को फॉलो करना चाहिए. ये फॉर्मूला है 50:30:20 का नियम. इस नियम के मुताबिक हर व्‍यक्ति को अपनी इनकम का 50 फीसदी जरूरी खर्चों के लिए निकालना चाहिए, 30 फीसदी अपने और परिवार के शौक या उन खर्चों के लिए जिन्‍हें कई बार आप रुपए की दिक्‍कत की वजह से टाल देते हैं और 20 फीसदी को हर हाल में बचाना चाहिए. (Investment Tips)

 

उदाहरण से समझें :

 

मान लीजिए कि आप नौकरीपेशा हैं और हर महीने 60 हजार रुपए कमाते हैं. ऐसे में आपको 50 प्रतिशत यानी 30,000 रुपए से घर के जरूरी खर्चों को निपटाना चाहिए. 30 फीसदी यानी 18,000 रुपए को घर के अन्‍य खर्चों जैसे मेडिकल एक्‍पेंसेज, या किसी ऐसे काम जो लंबे समय से पेंडिंग हों या अपने शौक या परिवार की फरमाइशें पूरी करने में खर्च करने चाहिए. ये आपको अपने विवेक से समझना होगा कि इन 30 फीसदी से क्‍या काम करना है और 20 फीसदी यानी 12,000 रुपए की हर हाल में बचत करनी चाहिए. अगर मोटे तौर पर देखें तो 60,000 में से सिर्फ 12,000 आपको बचाने हैं. बाकी 48,000 से आप अपनी जरूरी और गैर जरूरी काम कर सकते हैं. ये आपका अपना मैनेजमेंट होगा. (Investment Tips)

 

करोड़पति बनने के लिए कहां करें निवेश :

 

अब सवाल उठता है कि इन्‍हें कहां निवेश किया जाए कि आप करोड़पति बन जाएं. वैसे तो आजकल निवेश की तमाम स्‍कीम्‍स हैं, लेकिन आज के समय में एसआईपी को निवेश के‍ लिहाज से अच्‍छा माना जा रहा है. हालांकि ये स्‍कीम मार्केट से लिंक्‍ड है, लेकिन फिर भी इसमें अच्‍छा खासा मुनाफा मिल जाता है. ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट मानते हैं कि एसआईपी में औसतन 12 फीसदी का मुनाफा हो जाता है जो कि किसी अन्‍य स्‍कीम में नहीं मिलता. वहीं मार्केट से लिंक्‍ड होने के कारण कई बार मुनाफा इससे ज्‍यादा भी होता है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण आपका पैसा तेजी से बढ़ता है. आप जितने लंबे समय के लिए इसमें निवेश जारी रखेंगे, आपका मुनाफा उतना बेहतर होगा. (Investment Tips)

 

कैसे बनेंगे करोड़पति :

 

मान लीजिए कि आप हर महीने 12,000 रुपए एसआईपी में लगा रहे हैं तो सालाना आपका निवेश 1,44000 रुपए का होगा. अगर आप इस निवेश को लगातार 20 साल तक जारी रखें तो आपका कुल इनवेस्‍टमेंट 28,80,000 रुपए का होगा. 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से देखें तो 91,09,775 रुपए आपको ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे और इस तरह 20 साल बाद आपको 1,19,89,775 रुपए मिलेंगे. वहीं अगर आप इस निवेश को 19 साल तक जारी रखेंगे तो भी आपके पास करोड़ों का फंड जमा हो जाएगा. 19 साल में आपको एसआईपी के जरिए 1,05,03,905 रुपए मिलेंगे. (Investment Tips)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

एक्शन थ्रिलर फिल्म IB 71 का टीजर हुआ रिलीज, इस डेट को रिलीज होगी फिल्म | IB 71 Teaser Out

 


Back to top button