.

इंस्टा पर दोस्ती, न्यूड तस्वीरें फिर ब्लैकमेल, ये इंस्टाग्राम मॉडल ने कई लोगों को फसाया | Honey Trap

Honey Trap : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Instagram Influencer Jasneet Kaur has been recently arrested by the Punjab Police for running an extortion racket. Now the misdeeds of Jasneet Kaur are being revealed. Mohali-based Instagram model Jasneet Kaur, arrested on Tuesday, used to blackmail her social media followers by sending nude photos to them and extorted money from them, police said.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर जसनीत कौर को पंजाब पुलिस ने हाल ही में फिरौती रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अब जसनीत कौर की करतूतों के खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को गिरफ्तार मोहाली की इंस्टाग्राम मॉडल जसनीत कौर अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को न्यूड तस्वीरें भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करती थी और उनसे पैसे वसूलती थी। (Honey Trap)

 

छोटे कपड़ों में बनाती रील

 

जसनीत कौर उर्फ राजबीर कौर को एक बिजनेसमैन की शिकायत के बाद हिरासत में ले लिया गया है। बिजनेसमैन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। जसनीत कौर के खिलाफ लुधियाना के मॉडल टाउन थाने में एक अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था। लुधियाना पुलिस ने एक बीएमडब्ल्यू कार और मोबाइल फोन जब्त किया है। (Honey Trap)

 

जसनीत कौर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छोटे कपड़ों में रील पोस्ट करती थी। जसनीत के वर्तमान में दो लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। टेलीग्राम अकाउंट के अलावा फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर भी उसके कई अकाउंट हैं। जसनीत कौर लोगों को अपनी न्यूड तस्वीरें और वीडियो भेजती थी और उनसे चैटिंग के जरिए ब्लैकमेल कर पैसे वसूल करती थी।

 

कौन है जसनीत कौर?

 

जसनीत कौर पंजाब के संगरूर जिले की रहने वाली है। बड़े सपने देखने वाली जसनीत कौर के पिती की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। उसके घर की स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए उसने अपनी खूबसूरती को कमाई का जरिया बनाया और पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर अश्लील रील्स बनाने लगी। जिसका नतीजा ये हुआ कि धीरे-धीरे उसके फॉलोअर्स बढ़ने लगे। फॉलोअर्स बढ़ने के साथ ही उसने ब्लैकमेलिंग का धंधा शुरू कर दिया। (Honey Trap)

 

ऐसे करती थी टैरगेट

 

रिपोर्टों के मुताबिक, जसनीत पहले अपने पुरुष टारगेट को तलाशती थी फिर उससे सोशल मीडिया पर दोस्ती करती थी। चैट के दौरान वह उसे रिकॉर्ड कर लेती थी और फिर ब्लैकमेल कर पैसे बसूलती थी। पहले वह उनसे पैसे मांगती और मना करने पर गैंगस्टरों की मदद से उन्हें धमकाती थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जसनीत कौर को 2008 में मोहाली में इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। शुरुआती पूछताछ में जसनीत कौर ने बताया कि वह बेहद लग्जरी लाइफ जीती है। (Honey Trap)

 

रिपोर्ट के मुताबिक, जसनीत की दोस्ती एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता से हो गई। वह नेता भी कथित तौर पर जसनीत की मदद करता था। जसनीत ने अपने इस काले धंधे से इतना पैसा कमा लिया कि उसने महंगी लग्जरी BMW कार भी खरीद ली। कार की करीब 75 लाख रुपये बताई गई है। हालांकि पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है।

 

ऐसे पकड़ी गई जसनीत

 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना के रहने वाले 33 वर्षीय एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद लुधियाना पुलिस हरकत में आई। शख्स ने आरोप लगाया कि पिछले साल नवंबर में उसे व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और पैसे की मांग की। आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी। लुधियाना (पश्चिम) की सहायक पुलिस आयुक्त जसरूप कौर बठ ने कहा, “हमें एक स्थानीय व्यवसायी से शिकायत मिली कि उसे आरोपी द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है। आरोपी कुछ गैंगस्टरों के संपर्क में थी जो पीड़ितों को धमकियां देता था। हम आरोपों की पुष्टि कर रहे हैं।” (Honey Trap)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Honey Trap

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Loan न भरने पर एजेंट नही करेगा परेशान, लागू हुआ नया नियम, जान ले अपने ये अधिकार | Bank Loan Recovery

 


Back to top button