.

whatsapp ग्रुप एडमिन के लिए बड़ी खबर, मिला ये स्पेशल पावर | TECHNOLOGY NEWS

TECHNOLOGY NEWS : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | WhatsApp keeps adding new features to the platform daily for the safety and convenience of its users. According to a recent report, WhatsApp is now working on a new feature called ‘Admin Review’ for Android that will provide group admins with tools to help them moderate their groups better. . According to WABetaInfo, a website that tracks new features of WhatsApp, when this feature is enabled, group members will be able to report a specific message to the group admin.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : WhatsApp अपने यूजर्स की सेफ्टी और सहूलियत के लिए प्लेटफॉर्म पर रोजाना नए-नए फीचर्स जोड़ रहता है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप अब एंड्रॉइड के लिए ‘एडमिन रिव्यू (Admin Review)’ नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो ग्रुप एडमिन को उनके ग्रुप को बेहतर ढंग से मॉडरेट करने में मदद करने के लिए टूल प्रदान करेगा। वॉट्सऐप के नए फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर के इनेबल होने पर ग्रुप मेंबर्स किसी खास मैसेज के लिए ग्रुप एडमिन को रिपोर्ट कर सकेंगे।(TECHNOLOGY NEWS)

TECHNOLOGY NEWS

ऐसे कम करेगा एडमिन रिव्यू फीचर

 

यदि किसी एडमिन को लगता है कि कोई मैसेज सही नहीं है या ग्रुप के नियमों का उल्लंघन करता है, तो ऐसे में जब कोई ग्रुप मेंबर ऐसे किसी मैसेज की शिकायत या रिपोर्ट करता है तो ग्रुप का एडमिन इसे सभी के लिए डिलीट करना का ऑप्शन चुन सकता है।(TECHNOLOGY NEWS)

 

रिपोर्ट के मुताबिक, नया ऑप्शन फ्यूचर में ग्रुप सेटिंग्स सेक्शन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि रिपोर्ट किए गए मैसेज केवल ग्रुप एडमिन को ऐप के एक नए सेक्शन में दिखाई देंगे, जो ग्रुप इंफो के भीतर है। अपकमिंग फीचर, फ्यूचर अपडेट में बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगा।(TECHNOLOGY NEWS)

 

टैबलेट यूजर्स के लिए ला रहा यह फीचर

 

इस बीच, वॉट्सऐप कथित तौर पर कुछ बीटा टेस्टर के लिए एंड्रॉइड टैबलेट पर एक नया ‘साइड-बाय-साइड’ फीचर रोल आउट कर रहा है। यह फीचर यूजर्स को उनकी चल रही चैट का ट्रैक खोए बिना, कन्वर्सशन के बीच स्विच करने की अनुमति देगा, जिससे उनके एंड्रॉइड टैबलेट पर वॉट्सऐप इंटरफेस पर अधिक कंट्रोल मिलेगा। यूजर वॉट्सऐप सेटिंग्स -> चैट्स के भीतर उपलब्ध ऑप्शन को टॉगल करके साइड-बाय-साइड व्यू को डिसेबल भी कर सकते हैं।(TECHNOLOGY NEWS)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

छोटे निवेश से शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने 70 से 80 हजार का होगा मुनाफा, यहां देखें बिजनेस का आइडिया | Business Idea


Back to top button