.

अगर खो जाये आधार कार्ड, तो तुरंत घर बैठे करें ये काम, यहां देखें पूरी प्रक्रिया | Aadhar Card

Aadhaar Card Online : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Aadhaar card has become an important part of our identity. Now it has become necessary to link Aadhar card with Ration card, PAN number etc. In such a situation, if the Aadhaar card is lost then the problem may increase. Here we are telling you how you can make PVC card base. If your Aadhaar card is lost then you can get it re-generated from UIDAI without any hassle. PVC i.e. Polyvinyl Chloride cards are a type of plastic card, in which the information of Aadhaar card is printed.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आधार कार्ड हमारी पहचान का एक अहम हिस्सा बन गया है। अब आधार कार्ड को राशन कार्ड, पैन नंबर आदि से लिंक करना जरूरी हो गया है। ऐसे में अगर आधार कार्ड खो जाए तो परेशानी बढ़ सकती है। यहां आपको बता रहे हैं कि आप कैसे PVC कार्ड वाला आधार बना सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप बिना किसी परेशानी के UIDAI से दोबारा बनवा सकते हैं। पीवीसी यानी पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिसमें आधार कार्ड की जानकारी प्रिंट होती है। (Aadhaar Card Online)

Aadhar Card

PVC कार्ड बनवाने के लिए देनी होगी 50 रुपये फीस :

 

नया PVC कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपए फीस देनी होगी। पीवीसी आधार कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट होगा। इसमें आपकी सभी जानकारी होगी।

 

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई :

 

UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं और ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें। अपना आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी देना होगा। अपना सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें। उसके बाद OTP के लिए Send OTP पर क्लिक करें। रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी आएगा, उसे भरें और सबमिट कर दें। इसके बाद PVC कार्ड कार्ड का प्रिव्यू नजर आएगा। अब 50 रुपये फीस को जमा कर दें। आपके पीवी कार्ड का आर्डर हो जाएगा। स्पीड पोस्ट से आधार आपके घर पहुंच जाएगा। (Aadhaar Card Online)

 

ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड :

 

अगर आप ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। वहां फीस जमा करके अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं। (Aadhaar Card Online)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जनधन खाता धारकों के लिए बड़ी खबर! केंद्र सरकार की इस योजना के तहत मिलंगे पूरे 10,000 रुपये, यहाँ जाने कैसे उठायें फायदा | PM Jan Dhan Yojana

 


Back to top button