.

बाहुबली बनाएगा WhatsApp Admin को ये फीचर, ग्रुप पर अपनी मर्जी से करेगा ये काम baahubalee banaega whatsapp admin ko ye pheechar, grup par apanee marjee se karega ye kaam

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | वॉट्सऐप पर एक नया फीचर दस्तक देने वाला है, जो एडमिन की ताकत को और बढ़ा देगा। WhatsApp (वॉट्सऐप) अपने प्लेटफॉर्म को मजबूत बनाने के लिए नए फीचर्स पर काम कर रहा है और उन्हें तेजी से अपने सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहा है।

 

वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर इंटरफेस को एन्हांस करने के लिए कई फीचर्स पर काम कर रहा है और एक ऐसा फीचर रिलीज कर रहा है जो ग्रुप एडमिन को सभी के लिए किसी भी मैसेज को हटाने की अनुमति देता है।

 

चेक करें आपको यह फीचर मिला कि नहीं

 

रिपोर्ट के मुताबिक, सभी के लिए ग्रुप मैसेज को डिलीट करने का नया फीचर (Delete Group Messages For Everyone) ग्रुप एडमिन को अपने वॉट्सऐप ग्रुप को बेहतर तरीके से मॉडरेट करने की अनुमति देगा। बता दें कि इस नए फीचर को सबसे पहले 2021 में देखा गया था। उन लोगों के लिए जो यह चेक करना चाहते हैं कि यह फीचर उनके फोन पर उपलब्ध है या नहीं, उन्हें उस ग्रुप में आने वाले मैसेज को हटाने का प्रयास करना होगा जिसके वे एडमिन हैं। अगर ‘Delete For Everyone’ का ऑप्शन आता है, तो इसका मतलब है कि यह फीचर आपके अकाउंट में उपलब्ध है।

 

WhatsApp पर आ रहा ‘Kept Messages’ फीचर

 

इसके अलावा वॉट्सऐप ‘Kept Messages’ फीचर पर भी काम कर रहा है और इस अपडेट के जरिए चैट इंफो में नए सेक्शन में देखा जा सकता है। एक कैप्ट मैसेज एक डिसअपीयरिंग मैसेज है जो अस्थायी रूप से एक स्टैंडर्ड वॉट्सऐप मैसेज में इसकी एक्सपायरेशन डेट के बाद बदल जाता है। लेटेस्ट अपडेट जल्द ही एंड्रॉइड, आईओएस और डेस्कटॉप वर्जन के लिए वॉट्सऐप बीटा पर उपलब्ध होगा।

 

 

Bahubali will make this feature to WhatsApp Admin, will do this work on its own in the group

 

 

New Delhi | [ Gadgets Bulletin] | A new feature is about to knock on WhatsApp, which will further increase the power of the admin. WhatsApp is working on new features to strengthen its platform and is rapidly rolling them out to all its users.

 

WhatsApp’s new feature tracking website WABetInfo said in its report that the instant messaging app WhatsApp is working on a number of features to enhance its user interface and is releasing a feature that allows group admins to have access to anyone. Also allows to delete messages.

 

 Check if you got this feature or not

 

According to the report, the new feature to delete group messages for everyone will allow group admins to moderate their WhatsApp groups in a better way. Let us know that this new feature was first seen in 2021. For those who want to check whether this feature is available on their phone or not, they will have to try deleting the incoming message in the group they admin. If the option ‘Delete For Everyone’ comes, it means that this feature is available in your account.

 

 ‘Kept Messages’ feature coming to WhatsApp

 

Apart from this, WhatsApp is also working on the ‘Kept Messages’ feature and through this update, it can be seen in a new section in the chat info. A capt message is a disappearing message that temporarily turns into a standard WhatsApp message after its expiration date. The latest update will soon be available on WhatsApp beta for Android, iOS and desktop versions.

 

 

 

WhatsApp ने खत्म किया सबसे बड़ा टेंशन, ये बातें खुद बताएगा यूजर्स को whatsapp ne khatm kiya sabase bada tenshan, ye baaten khud bataega yoojars ko

 

 


Back to top button