गैंगरेप की शिकायत करने गई नाबालिग से थाने में दुष्कर्म, मानवाधिकार आयोग ने UP के CS और DGP से मांगी रिपोर्ट, DIG ने शुरू की जांच, इंस्पेक्टर गिरफ्तार, पूरा थाना लाइन हाजिर gaingarep kee shikaayat karane gaee naabaalig se thaane mein dushkarm, maanavaadhikaar aayog ne up ke chs aur dgp se maangee riport, dig ne shuroo kee jaanch, inspektar giraphtaar, poora thaana lain haajir
लखनऊ | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | उत्तर प्रदेश के ललितपुर में थाने में नाबालिग से रेप के मामले में NHRC (मानवाधिकार आयोग) ने मुख्य सचिव और डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है। एनएचआरसी ने मीडिया में आई खबरों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा है कि ललितपुर के पाली थाने में 13 साल की गैंगरेप पीड़िता के साथ एसएचओ द्वारा रेप की घटना बेहद गंभीर है। अपने साथ हुई दरिंदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई किशोरी के साथ रेप की घटना पीड़ितों के मानवाधिकार का उल्लंघन है। दोनों अधिकारियों से पूरे मामले पर चार हफ्ते में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।
इंस्पेक्टर प्रयागराज से गिरफ्तार, पूरा पाली थाना लाइन हाजिर
नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के साथ थाने के अंदर दुष्कर्म के मामले में पूरा पाली थाना लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस ने इंसपेक्टर तिलकधारी सरोज समेत सभी 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की नामजद मौसी समेत 5 को जेल भेज दिया गया है। प्रयागराज में गिरफ्तार इंस्पेक्टर से पूछताछ की जा रही है।
मामले की जांच डीआईजी झांसी को सौंपी गई है, जो 24 घंटे में रिपोर्ट देंगे। एडीजी भानु भास्कर ने शासन को प्राथमिक रिपोर्ट भेज दी है। थाने में 28 लाइन हाजिर स्टाफ की जगह नई तैनाती कर दी गई है। उधर इस मामले में राजनीति भी गर्मा गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पाली पहुंच रहे हैं। कांग्रेस व आप नेताओं ने ट्वीट कर सरकार की आलोचना की है।
यह है मामला
ललितपुर के थाना पाली क्षेत्र निवासी किशोरी को 22 अप्रैल को चार स्थानीय लोग बहलाकर अपने साथ ले गए थे। उसे भोपाल ले जाकर चारों ने दुष्कर्म किया। 23 अप्रैल को एसपी से मां ने शिकायत की। 26 अप्रैल को चारों किशोरी को उसकी मौसी गुलाबबाई के घर ले गए। वहां से थाने लाए। पुलिस ने बच्ची को माता-पिता के बजाए मौसी को सौंप दिया। 27 अप्रैल को इंसपेक्टर तिलकधारी सरोज ने किशोरी को बुलाया और थाने में दुष्कर्म किया। एसपी ने छानबीन शुरू कराई तो 30 अप्रैल को इंस्पेक्टर ने पीड़िता को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। जहां किशोरी ने आपबीती बयां की। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
डीआईजी ने जांच शुरू की
डीआईजी झांसी जोगेन्द्र कुमार ने जांच शुरू कर दी है। झकझोर देने वाली इस घटना में मंगलवार को इंस्पेक्टर तिलकधारी सरोज समेत 6 लोगों पर रेप की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। बुधवार को किशोरी की मौसी गुलाबबाई, चंदन, महेंद्र चौरसिया, राजभान और हरिशंकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एसपी निखिल पाठक ने बताया कि फरार इंस्पेक्टर तिलकधारी सरोज की तलाश में 7 टीमें लगाई गई थीं। इनमें से 1 टीम को उसकी लोकेशन प्रयागराज में मिली। वहीं उसे दबोच लिया गया। पाली थाने का चार्ज जखौरा के इंसपेक्टर धमेंन्द्र सिंह को दिया गया है।
महिला सिपाहियों की जगह खुद की पूछताछ
प्राथमिक जांच में निलंबित इंस्पेक्टर तिलकधारी सरोज की कई हरकतें गैरकानूनी पाई गई हैं। उसने 26 अप्रैल को किशोरी के थाने पहुंचने पर न रिपोर्ट दर्ज की न आरोपितों पर कार्रवाई की। किशोरी का मेडिकल भी नहीं कराया। उसे माता पिता के बजाए मौसी की सुपुर्दगी में सौंप दिया।
थाने में महिला सिपाहियों के होने के बावजूद खुद पूछताछ की। उसे नियम विरुद्ध रात भर थाने में रखा। इन सभी बिंदुओं और एफआईआर के आरोपों के मद्देनजर डीआईजी सघन जांच कर रहे हैं। एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि बेहद गंभीर मामला है। डीआईजी झांसी जांच कर रहे हैं। 5 आरोपित जेल भेजे गए हैं। फरार इंसपेक्टर तिलकधारी सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Lucknow | [utter Pradesh Bulletin ] | NHRC (Human Rights Commission) has summoned a report from the Chief Secretary and DGP in the case of rape of a minor in the police station in Lalitpur, Uttar Pradesh. The NHRC has issued a notice taking suo motu cognizance of media reports. It is written in the notice that the incident of rape by the SHO with the 13-year-old gangrape victim in Pali police station of Lalitpur is very serious. The incident of rape with a teenager who went to the police station to file a report of the violence that happened to her is a violation of the human rights of the victims. Both the officers have been asked to reply to the notice on the entire matter within four weeks.
Inspector arrested from Prayagraj, entire Pali station line spot
In the case of rape of a minor gangrape victim inside the police station, the entire Pali police station line has been present. The police have arrested all the 6 accused including Inspector Tilakdhari Saroj. 5 including the named aunt of the victim have been sent to jail. Inspector arrested in Prayagraj is being interrogated.
The investigation of the matter has been handed over to DIG Jhansi, who will report in 24 hours. ADG Bhanu Bhaskar has sent the primary report to the government. New postings have been made in place of 28 line spot staff in the police station. On the other hand, politics has also heated up in this matter. SP chief Akhilesh Yadav is reaching Pali. Congress and AAP leaders have criticized the government by tweeting.
this is the case
On April 22, four local people took away the teenager resident of Police Station Pali area of Lalitpur. Taking her to Bhopal, all four raped her. On 23 April, the mother complained to the SP. On 26 April, the four took the girl to her aunt Gulabbai’s house. From there he was brought to the police station. The police handed over the girl to the aunt instead of the parents. On April 27, Inspector Tilakdhari Saroj called the girl and raped her in the police station. When the SP started the investigation, on April 30, the inspector handed over the victim to Child Line. Where the girl narrated her ordeal. After this the matter came to light.
DIG starts investigation
DIG Jhansi Jogendra Kumar has started investigation. In this shocking incident, a rape report was registered on 6 people including Inspector Tilakdhari Saroj on Tuesday. On Wednesday, the girl’s aunts Gulabbai, Chandan, Mahendra Chaurasia, Raj Bhan and Harishankar were arrested by the police. He was sent to jail after being produced in court.
SP Nikhil Pathak said that 7 teams were deployed in search of absconding Inspector Tilakdhari Saroj. Out of these, 1 team got its location in Prayagraj. There he was caught. The charge of Pali police station has been given to Inspector Dharmendra Singh, Jakhaura.
Self-questioning instead of female soldiers
In the preliminary investigation, many actions of suspended Inspector Tilakdhari Saroj have been found to be illegal. When the girl reached the police station on 26 April, she neither filed a report nor took action against the accused. The girl’s medical was not even done. He was handed over to the aunt instead of the parents.
Despite the presence of women soldiers in the police station, he himself interrogated. He was kept in the police station overnight against the rules. In view of all these points and allegations of FIR, the DIG is conducting a thorough investigation. ADG Bhanu Bhaskar said that it is a very serious matter. DIG Jhansi is investigating. 5 accused have been sent to jail. The absconding Inspector Tilakdhari Saroj has been arrested. Strictest action will be taken.