.

छत्तीसगढ़ की 2 बिजली कंपनियों का होगा विलय, उज्ज्वला बघेल स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की बनीं MD chhatteesagadh kee 2 bijalee kampaniyon ka hoga vilay, ujjvala baghel stet povar traansamishan kampanee kee baneen md

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के MD (प्रबंध निदेशक) का चार्ज उज्ज्वला बघेल ने संभाल लिया है। राज्य शासन के ऊर्जा ‌विभाग ने आगामी आदेश तक उन्हें प्रबंध निदेशक पदस्थ किया है। छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के होल्डिंग कंपनी का विलय छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में करने का निर्णय लिया है। विलय के बाद गठित छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की उज्जवला पहली प्रबंध निदेशक होंगी।

 

छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग से जारी आदेश के अनुसार श्रीमती बघेल के शेष प्रभार यथावत रहेंगे। बिजली कंपनी के विलय का पूरा प्रबंधन उज्जवला ही देखेंगी। पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती बघेल ने कहा कि राज्य शासन व ऊर्जा विभाग द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा करूंगी।

 

बता दें कि इस पद पर वे एसडी तैलंग की जगह लेंगी। जून-2021 जून में तैलंग को राज्य पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी का एमडी नियुक्त किया गया था। उनका एक साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उज्ज्वला को प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दे दी गई है।

 

विलय को कैबिनेट की मंजूरी

 

छत्तीसगढ़ में अभी बिजली क्षेत्र में 5 सरकारी कंपनियां हैं। घाटे में चल रही 2 कंपनियों के विलय की योजना है। 1 मई को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

 

इस योजना के मुताबिक स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी का विलय स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में कर दिया जाएगा। वहीं पॉवर ट्रेडिंग कंपनी का विलय स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में किया जाएगा। विलय के बाद प्रदेश में 3 सरकारी बिजली कंपनियां रह जाएंगी।

 


 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | Ujjwala Baghel has taken over the charge of MD (Managing Director) of Chhattisgarh State Power Transmission Company. The Energy Department of the State Government has posted him as Managing Director till further orders. The Government of Chhattisgarh has decided to merge the holding company of Chhattisgarh State Power Companies with Chhattisgarh State Power Transmission Company. Ujjwala will be the first Managing Director of Chhattisgarh State Power Transmission Company formed after the merger.

 

According to the order issued by the Energy Department of Chhattisgarh Government, the remaining charges of Mrs. Baghel will remain the same. Ujjwala will see the complete management of the merger of the power company. After assuming charge, Mrs. Baghel said that she will discharge the responsibilities assigned by the State Government and Energy Department with full devotion.

 

Please tell that she will replace SD Tailang in this post. In June-2021, Tailang was appointed as the MD of the State Power Transmission Company. Ujjwala has been given the responsibility of managing director even before the completion of his one-year term.

 

 Cabinet nod for merger

 

There are currently 5 government companies in the power sector in Chhattisgarh. There is a plan to merge two loss making companies. The proposal for merger has been approved in the state cabinet meeting held on May 1.

 

According to this plan, State Power Holding Company will be merged with State Power Transmission Company. At the same time, Power Trading Company will be merged with State Power Distribution Company. After the merger, there will be 3 government power companies in the state.

 


Back to top button