.

कराने जा रही है फेस वैक्सिंग तो इन 5 बातों को ना भूले | Facial Waxing

Facial Waxing : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | The trend of waxing facial hair has increased among women. Who likes unwanted hair? Especially if this hair comes on the face, then we are ready to adopt 100 ways to remove it. However, not all methods are safe, but the trend of facial waxing has been going on for years and even today when we women have to remove facial hair, we resort to threading or waxing.

 

Online bulletin dot in : महिलाओं में चेहरे के बालों को वैक्स करने का चलन बढ़ गया है. अनचाहे बाल किसे अच्छे लगते हैं भला? खासतौर पर अगर यह बाल चेहरे पर आ जाएं तो हम इसे रिमूव करने के लिए 100 तरीके अपनाने को तैयार हो जाते हैं। हालांकि, सारे तरीके सेफ नहीं होते हैं मगर फेशियल वैक्सिंग का ट्रेंड वर्षों से चला आ रहा है और आज भी हम महिलाओं को जब चेहरे के बाल हटाने होते हैं, तो थ्रेडिंग या वैक्सिंग का ही हम सहारा लेते हैं।

Facial Waxing

आपको बता दें कि थ्रेडिंग से भी ज्यादा बेस्ट है कि आप फेशियल वैक्सिंग का चुनाव करें क्‍योंकि इससे बाल भी रिमूव होते हैं और चेहरे की डेड स्किन और टैनिंग भी रिमूव हो जाती है। (Facial Waxing)

 

मगर चेहरे जैसी सेंसिटिव जगह पर गरम-गरम वैक्‍स लगाने वो भी गर्मियों के मौसम में कितना सेफ हो सकता है और वैक्स करने से पहले और बाद में किन बातों का हमें ध्‍यान रखना चाहिए.

 

सबसे पहले स्किन पैच टेस्‍ट करें

 

बाजार में आपको एक नहीं कई वैरायटी में फेशियल वैक्‍स मिल जाएंगे। मगर आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही वैक्‍स खरीदना चाहिए। इसके अलावा आप वैक्‍स का जब भी इस्तेमाल करें उससे पहले आपको स्किन पैच टेस्‍ट कर लेना चाहिए। यह बहुत ज्‍यादा जरूरी है, क्‍योंकि इस टेस्‍ट के आधार पर ही आप तय कर पाएंगी कि आपको चेहरे पर वह वैक्‍स इस्तेमाल करनी है या नहीं। (Facial Waxing)

 

फेशियल वैक्स प्री-प्रिपरेशन

 

अपनी स्किन को वैक्‍स के लिए तैयार करें। चेहरे पर पर वैक्स लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से वॉश कर लें ताकि कोई भी कॉस्मेटिक या क्रीम आपके चेहरे पर न लगी हो। इसके बाद यह देखें कि आपकी त्‍वचा पर कितना गरम वैक्‍स लगाया जा सकता है। चेहरे पर हमेशा हार्ड वैक्‍स लगाएं क्‍योंकि इससे चेहरा जलता नहीं है और बाल भी आसानी से निकल जाते हैं। (Facial Waxing)

 

फेशियल के दौरान रखें ध्‍यान

 

आपको फेशियल वैक्सिंग के दौरान इस बात का जरूर ध्‍यान रखना चाहिए कि कि वैक्‍स केवल उतने ही एरिया पर लगे जहां के बाल आपको हटाने हों।

 

इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्‍यान रखना है कि चेहरे पर यदि पिंपल्स हैं, तो फेशियल वैक्सिंग न करें। जब मुंहासे ठीक हो जाएं तब ही आपको चेहरे की वैक्सिंग करनी चाहिए। इसके अलावा चेहरे पर किसी भी तरह का घाव भी नहीं होना चाहिए।

 

बहुत गरम वैक्‍स आपको चेहरे पर नहीं लगानी है इससे आपका चेहरा जल सकता है और बर्न मार्क्‍स भी चेहरे पर आ सकते हैं। (Facial Waxing)

 

फेशियल वैक्सिंग के बाद क्‍या करें

 

एक बार चेहरे पर फेशियल वैक्सिंग हो जाए तो आपको तुरंत ही चेहरे की आइसिंग करनी चाहिए। 5 मिनट आइसिंग करने के बाद कूल फेशियल जेल लगाना चाहिए। ऐसा करने से वैक्सिंग करने के बाद चेहरे पर बंप्‍स नहीं होते हैं। इतना ही नहीं वैक्सिंग के तुरंत बाद भूल से भी चेहरे को स्क्रब न करें और न ही कोई क्रीम या फिर फेस पैक लगाएं। (Facial Waxing)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर निकली है वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई | Anganwadi Bharti 2023

 


Back to top button