.

खुशखबरी! अब सोलर पैनल लगवाने पर सरकार दे रही है 94 हजार तक की सब्सिडी, जाने कहां से करें अप्लाई, यहां देखें पूरी डिटेल | Solar Subsidy

Solar Subsidy : नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | Today the demand for solar systems as an alternative source of electricity has increased tremendously all over the world including India and in the coming few years we will get to see even more boom in this sector. Today many people want to make themselves self-sufficient in terms of electricity by installing solar systems in their homes. But sometimes it is not easy for them to raise so much money.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आज भारत समेत पूरी दुनिया में बिजली के वैकल्पिक साधन के रूप में सोलर सिस्टम की माँग काफी बढ़ गई है और आने वाले कुछ वर्षों में हमें इस क्षेत्र में और भी अधिक तेजी देखने के लिए मिलेगी। आज कई लोग अपने घर में सोलर सिस्टम लगा कर, खुद को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। लेकिन कई बार उनके लिए इतने पैसे जुटाना आसान नहीं होता है। (Solar Subsidy)

 

हम आपको रूफटॉप सोलर खरीदने के लिए सोलर सब्सिडी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका लाभ उठा कर आप सोलर एनर्जी की ओर आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं। बता दें कि यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगाने के लिए सोलर सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके बारे में आपको जानना जरूरी है। (Solar Subsidy)

 

जानिए कैसे और कितने मिलेगी सब्सिडी?

 

बता दें कि आपको सोलर सब्सिडी प्रति किलो वाट सोलर सिस्टम के हिसाब से मिलती है। पहले आपको कुल खर्च के 20% या 40% के हिसाब से मिलता था लेकिन अब इस सिस्टम को बदल दिया गया है।

 

बता दें कि यदि आप सोलर सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको 1 किलो वाट तक के सोलर सिस्टम के लिए प्रति किलो वाट 14,588 रुपये की दर से सब्सिडी मिलती है और उससे अधिक क्षमता के सोलर सिस्टम पर आपको प्रति किलो वाट 7,294 रुपये की दर से सब्सिडी मिलती है। वहीं, 10 किलो वाट के सोलर सिस्टम पर आपको 94822 रुपये की सब्सिडी मिलती है।यदि आप इससे अधिक क्षमता का सोलर सिस्टम लेते हैं, तो इसके लिए कोई सब्सिडी नहीं है। (Solar Subsidy)

 

कहाँ से करें Solar Subsidy Apply?

 

सरकार द्वारा सोलर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपको Nation Rooftop Solar Portal के आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाना होगा।

 

यहाँ आवेदन करने के लिए आपको अपने Electricity Bill के साथ अन्य जरूरी जानकारियों को भरना होगा।बता दें कि एक बार Report Submit करने के बाद, आपका Feasibility Report आएगा कि DISCOM ने आपको सोलर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए Authorise कर दिया है।

 

इसके बाद, आप अपने अनुसार Solar Installer का चयन कर सकते हैं।

 

एक बार यह तय हो जाने के बाद, आपका इंस्टालर के साथ एक एग्रीमेंट पूरा होगा और वे आपके यहाँ सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर देंगे।

 

एक बार, आपके यहाँ सोलर सिस्टम लगने के बाद, इंस्टालर द्वारा Solar Installation Report भेजी जाएगी और आपको उसी में बैंक डिटेल्स वगैरह भेजने होंगे।

 

फिर, आगे आपके यहाँ नेट मीटर लगने के बाद Subsidy Amount आपको 30 से 60 दिनों के अंदर भेज दिया जाएगा।

 

क्या है ध्यान रखने वाली बात

 

भारत के अधिकांश घरों में सामान्य रूप से 1 किलो वाट बिजली की जरूरत होती है।

 

ऐसे में, यदि आप सब्सिडी के लिए आवेदन करते हैं, तो हो सकता है कि आपका Feasibility Report अप्रूव न हो।

 

ऐसे में, आपको अपने बिजली की खपत को 1 किलो वाट से बढ़ा कर करीब 3 किलो वाट करना होगा।

 

जानिए Solar Installer के लिए क्या करना होगा

 

अगर आप एक सोलर इंस्टालर हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कौन सा सोलर इंस्टालर Subsidy में काम करने के लिए Eligible होगा।

 

तो, जिस इंस्टालर का नाम DISCOM के वेबसाइट पर उपलब्ध है, वही ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर सकते हैं।

 

बता दें कि यहाँ आपको Authorisation में लगभग 2.5 लाख रुपये लगते हैं और इसका रजिस्ट्रेशन आपके DISCOM के हेड ऑफिस से ही होता है।

 

बता दें कि यह वो कंपनी है, जो आपको घरों तक बिजली पहुँचाने का काम करती है।

 

बता दें कि आज के समय में भारत में डिस्कॉम की संख्या करीब 96 है।

 

क्या हैं Manufacturer की भूमिका

 

बता दें कि किसी भी सोलर सिस्टम के लिए 3 Major Components होते हैं – Solar Panel, Inverter And Balancing of System।

 

सोलर सब्सिडी स्कीम का लाभ उठाने के लिए सोलर पैनल DCR Module का होना चाहिए और ALM में उस मोड्यूल की लिस्टिंग होनी चाहिए।

 

वहीं, Inverter, DC Wire, Panel Stand जैसी चीजें BIS Certified (Bureau of Indian Standards) होनी चाहिए।

 

कहाँ है Solar Loan की सुबिधा उपलब्ध

 

आपकी Loan Provider Company, Banking है या Non Banking, आप कुल खर्च का 20 से 30 प्रतिशत तक डाउन पेमेंट करके अपना लोन आसानी से अप्रूव करा सकते हैं।

 

बता दें कि आपको सोलर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए ITR Proof, Address Proof, Electricity Bill Proof जैसे कागजातों की जरूरत पड़ेगी।

 

यहाँ आप 5 साल तक के लिए लोन का अप्रूवल ले सकते हैं।

 

वहीं, सरकार द्वारा सोलर सब्सिडी स्कीम को साल 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

 

कहाँ से लें पूरी जानकरी?

 

अब तक तो आप समझ गए होंगे कि आपको सोलर सब्सिडी (Solar Subsidy) का लाभ उठाने के लिए किन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।

 

यदि आप इतनी लंबी प्रक्रिया में नहीं पड़ना चाहते हैं, तो Loom Solar आपकी मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

आपको बस https://www.loomsolar.com/ पर विजिट करते हुए, एक इंजीनियर विजिट बुक करना होगा।

 

हमारे इंजीनियर आपके यहाँ जाएंगे और आपकी जरूरतों को समझते हुए, आपके यहाँ सोलर सिस्टम लगवाने से संबंधित पूरा काम कर देंगे।

 

बता दें कि आप इंजीनियर विजिट के लिए मात्र 1000 रुपये फीस के रूप में देनी होगी। तो जल्द करें।

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Solar Subsidy

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी Pravesh Shukla के घर पर चला बुलडोजर, Atrocity Act के तहत मामला दर्ज…

 


Back to top button