.

लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की सबसे महंगी MPV ‘इनविक्टो’, टोयोटा की फूलने लगी सांसें, इतनी है कीमत | Maruti Suzuki Invicto

Maruti Suzuki Invicto : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Booking of Maruti Invicto, which is coming to create trouble for the rest of the companies in the premium MPV segment, is also going on at the Nexa showroom. Based on Toyota’s popular MPV Innova Highcross, some information has been revealed about this MPV so far and today we are going to tell you about its look and features as well as the possible price through 5 key points.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में बाकी कंपनियों के लिए मुसीबत खड़ी करने आ रही मारुति इनविक्टो की नेक्सा शोरूम पर बुकिंग भी जारी है। टोयोटा की पॉपुलर एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड इस एमपीवी के बारे में अब तक कुछ-कुछ जानकारियां सामने आई हैं और आज हम आपको 5 प्रमुख पॉइंट्स के जरिये इसके लुक और फीचर्स के साथ ही संभावित कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। (Maruti Suzuki Invicto)

 

मारुति सुजुकी की पहली प्रीमियम MPV

 

इनविक्टो टोयोटा की इनोवा हाइक्रोस बेस्ड मारुति की पहली प्रीमियम मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) है। इसका ओवरऑल बॉडी लेआउट इनोवा हाईक्रॉस के जैसा ही है। हालांकि इसके फ्रंट और रियर एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। इनविक्टो मारुति की पहली कार है, जिसमें रूफ एंबिएंट लाइटिंग के साथ इलेक्ट्रिक पैनारोमिक सनरूफ और हाइब्रिड (पेट्रोल-इलेक्ट्रिक) इंजन का ऑप्शन मिलेगा। (Maruti Suzuki Invicto)

 

इसके अलावा कार को वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेकेंड रो कैप्टन सीट, थर्ड रो में 3 एडल्ट सीट, 7 और 8 सीट ऑप्शन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रैक, वन टच पावर्ड टेलगेट, 40+ इंटेलिजेंट कनेक्टिंग फीचर और मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर के साथ पेश किया गया है। (Maruti Suzuki Invicto)

 

मारुति सुजुकी इनविक्टो : इंजन और गियरबॉक्स

 

इनविक्टो में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में दिए जाने वाला सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे एक E-CVT से जोड़ा गया है। ये इंजन 186 PS की पावर और 206 NM का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि हाइब्रिड इंजन के साथ कार 23.24 kmpl का माइलेज देगी और 9.5 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पर पहुंच सकती है। कार के साथ तीन ड्राइविंग मोड (नोर्मल, ईको और पावर) मिलेंगे। इसके अलावा शॉर्ट डिस्टेंस के लिए प्योर EV मोड भी मिलेगा। (Maruti Suzuki Invicto)

 

मारुति सुजुकी इनविक्टो : डिजाइन और स्पेसिफिकेशन

 

मारुति सुजुकी ने 13 जून को कार का नाम ऑफिशियली अनाउंस किया था। मारुति सुजुकी इनविक्टो इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन है, लेकिन इसे अलग दिखाने के लिए कई ब्रांड-स्पेसिफिक बदलाव किए गए हैं। इनमें ट्राई-पीस हेडलाइट्स और क्रोम कनेक्टेड LED टेललैम्प, सुजुकी के लोगो के साथ हेडलाइट को कनेक्ट करती दो क्रोम स्ट्रिप और न्यू डिजाइन नेक्सा ग्रिल और बम्पर-माउंटेड LED DRLs शामिल हैं। कार के साथ 17 इंच के न्यू डिजाइन अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं। नेक्सा ब्लू , स्टेलर ब्रॉन्ज, मैजेस्टिक सिल्वर और मायस्टिक वाइट शामिल है। (Maruti Suzuki Invicto)

 

साइज के मामले में इनविक्टो मारुति सुजुकी का अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्ट है। इसकी लंबाई 4,755 मिमी, चौड़ाई 1,845 मिमी और ऊंचाई 1,790 मिमी है, व्हीलबेस 2,850 मिमी है। यह ब्रांड का सबसे भारी वाहन भी है, जिसका वजन 1.9 टन से अधिक है। इसमें पेट्रोल के लिए 52 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता और हाइब्रिड सिस्टम के लिए Ni-MH 168-सेल बैटरी है। (Maruti Suzuki Invicto)

Maruti Suzuki Invicto

मारुति सुजुकी इनविक्टो : इंटीरियर और फीचर्स

 

इंटीरियर की बात करें तो इसका डैशबोर्ड लेआउट इनोवा हाईक्रॉस के जैसा है। इसके अलावा कार को प्रीमियम बनाने के लिए स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और एंड्रॉयड एपल कार प्ले, मल्टीपल चार्जिंग पोर्ट्स और वॉइस कमांड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यूजर्स रिमोर्ट के जरिए कार में एंट्री कर सकेंगे। (Maruti Suzuki Invicto)

 

भारतीय बाजार में 6 ईवी उतारेगी मारुति सुजुकी

 

आने वाले समय में कंपनी का फोकस ग्रीन एनर्जी पर रहेगा। इसके तहत अब वह अपनी कारों को गाय के गोबर से बने बायो गैस पर चलाने की तैयार कर रही है। साथ ही भारतीय कार मार्केट में अपनी 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारेगी। SMC का कहना है कि हम अलग-अलग देशों की सरकार के निर्धारित लक्ष्य के आधार पर साल 2070 तक कार्बन न्यूट्रलिटी हासिल करने पर काम कर रहे हैं। इसके लिए जापान-यूरोप में 2050 और भारत में 2070 तक के टारगेट सेट किए हैं। कार्बन न्यूट्रल पोर्टफोलियो को हासिल करने के लिए कंपनी 4.5 ट्रिलियन येन (लगभग 2.82 लाख करोड़ रुपए) का निवेश करेगी। कंपनी का 4.39 लाख करोड़ रुपए के टर्नओवर का लक्ष्य है। (Maruti Suzuki Invicto)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी Pravesh Shukla के घर पर चला बुलडोजर, Atrocity Act के तहत मामला दर्ज…

 


Back to top button