.

शिवराज कैबिनेट के मंत्री हरदीप सिंह डंग बोले- जो नेता गाय पाले, सिर्फ उन्हीं को मिले चुनाव लड़ने का अधिकार | ऑनलाइन बुलेटिन

उज्जैन | [मध्य प्रदेश बुलेटिन] | मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सुवासरा विधानसभा के विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि मैं विधानसभा में मांग कर चुका हूं कि यदि कोई किसान गाय नहीं पालता है तो उसके खेत की क्रय-विक्रय की रजिस्ट्री को निरस्त किया जाए।

 

उन्होंने कहा, ‘मैंने तो सब नेताओं के लिए भी कहा है, चाहे वह पंच, सरपंच, विधायक और सांसद हो, जो नेता गाय पाले उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार हो, नहीं तो उसका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाए।’

 

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा है कि जो नेता गाय पाले, उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार मिलना चाहिए। डंग उज्जैन संभाग के मंदसौर जिले के सीतामऊ में आयोजित हंडिया बाग गोशाला में भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे थे।

 

हाथों से परोसी प्रसादी

 

इससे पहले भंडारे में शामिल हुए मंत्री डंग खुद अपने हाथों से भोजन प्रसादी परोसते हुए दिखाई दिए। उसके बाद उन्होंने खुद भी प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान कलेक्टर गौतम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद रहे।


Back to top button