.

Health Bulletin : डायरिया को न समझें मामूली, ये ले सकती आपकी जान, जानिए क्या है इसके लक्षण, आराम दिलाएंगे ये घरेलू उपचार…

Health Bulletin : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | The possibility of spreading many diseases increases a lot during the rainy season. Diarrhea is one of the main diseases. Diarrhea is caused by drinking dirty water. Which becomes fatal due to a little carelessness. This can also lead to the death of a person. Diarrhea is a digestive problem in which a person feels the need to have frequent bowel movements and the stool is very thin, watery. Diarrheal disease can be very dangerous in young children. Because it makes the child very weak within a day. Diarrhea is the biggest cause of death among children from birth to five years of age in India.(Health Bulletin)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बरसात के मौसम में कई बीमारियों के फैलने की आशंका बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. उनमें से एक मुख्य बीमारी डायरिया है. डायरिया गंदा पानी पीने की वजह से होता है. जो जरा सी लापरवाही की वजह से जानलेवा हो जाता है. इससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. (Health Bulletin)

 

डायरिया पाचन से जुड़ी एक समस्या है जिसमें व्यक्ति को बार-बार मल त्याग की जरूरत महसूस होती है और मल बिल्कुल पतला, पानी की तरह आता है. छोटे बच्चों में डायरिया की बीमारी बहुत खतरनाक हो सकती है. क्योंकि ये बच्चे को एक दिन में ही बहुत ज्यादा कमजोर कर देता है. भारत में जन्म से पांच साल तक के बच्चों में मौत का सबसे बड़ा कारण डायरिया है. (Health Bulletin)

 

Diarrhea के कारण

 

1. इंफेक्शन

 

2. दवा का साइड इफेक्ट

 

3. खाने की एलर्जी

 

4. वायरल इंफेक्शन के कारण

 

5. रेडिएशन थेरेपी के कारण

 

6. फूड प्वाइजनिंग के कारण

 

7. गंदगी के कारण

 

 

Diarrhea के लक्षण (Health Bulletin)

 

 

1. उल्टी जैसा महसूस होना

 

2. पेट में दर्द

 

3. पेट में सूजन

 

4. पानी की कमी होना

 

5. बार-बार बुखार आना

 

6. बार-बार मलत्याग होना

 

8. बदहजमी होना

 

 

Diarrhea के घरेलू उपचार (Health Bulletin)

 

1. डायरिया की बीमारी का सबसे कारगर और आसान घरेलू उपाय है कि शरीर में पानी और नमक की कमी न होने देना। जिसके लिए नीमकोल और ओआरएस पीने की सलाह दी जाती है। इसके बाद भी अगर पानी की कमी पूरी नहीं हो रही तो ड्रिप लगाने की भी जरूरत पड़ सकती है।

 

2. डायरिया की बीमारी के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए डॉक्टर एंटी बायोटिक भी देते हैं जिससे इन्फेक्शन दूर होता है।

 

3. नमक, चीनी व पानी का घोल सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके साथ अगर आप चाहे तो इसमें नींबू का रस भी मिलाकर पी सकते हैं। ऐसा आपको दिन में 6-7 बार करना है।

 

4. काली चाय में नींबू का रस मिलाकर पीने से दस्त में काफी राहत मिलती है।

 

5. डाइट में हल्का खाना लें, जैसे- दलिया, खिचड़ी आदि।

 

6. खाने में दही का सेवन जरूर करें।

 

7. फलों में केला फायदेमंद रहता है।

 

8. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

 

9. खाना खाने से पहले हाथों को जरूर धोएं।

 

10. बर्तनों को धोकर ही इस्तेमाल करें।

 

11. ताज़ा खाना ही खाएं, बासी खाने से परहेज करें।

 

12. उबले हुए पानी का सेवन करें।

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Health Bulletin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

25 किमी के माईलेज के साथ टाटा की इस कार में मिलते है कई सेफ्टी और शानदार फीचर्स, भूल जायेंगे Maruti Suzuki Baleno, जाने कीमत | Tata Altroz CNG

 


Back to top button