.

बालों में मेहंदी महीने में कितनी बार और कितनी देर तक लगाकर रखनी चाहिए, जानिए यहां सही जानकारी | Mehandi apply tips

Mehandi apply tips : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | When the hair starts turning gray, people often apply henna to the hair. The role of hair is very important in beautifying the beauty of women. People take care of their hair in different ways, whether it is a natural hair mask or a spa in a salon. Today we will talk about how to improve hair color by applying henna at home. What is the right way to apply henna, how many times it should be applied in a month, for how long it should be kept, we will answer all these questions in this article today.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : जब बाल सफेद होने लगते हैं तो, लोग अक्सर बालों में मेहंदी लगाते हैं। महिलाओं की खूबसूरती को संवारने में बालों का रोल काफी इंपॉर्टेंट होता है. बालों की लोग तरह तरह से केयर करते हैं फिर चाहे नेचुरल हेयर मास्क हो या फिर सैलून में स्पा करना हो.

 

आज हम बात करेंगे कि किस तरह से घर पर ही मेंहदी लगाकर बालों की रंगत निखार सकते हैं. मेंहदी लगाने का सही तरीका क्या है, एक महीने में कितनी बार लगाना चाहिए, कितनी देर तक लगाए रखना चाहिए जैसे तमाम सवालों के जवाब हम आज इस आर्टिकल में देंगे. (Mehandi apply tips)

 

महीने में कितनी बार लगाएं मेहंदी

 

वैसे तो मेहंदी बालों की रंगत बेहतर करने में काफी हेल्पफुल होती है, लेकिन अगर एक ही महीने में बहुत ज्यादा बार लगाई जाए तो बालों को जरूरत से ज्यादा रूखा भी बना सकती है. और तो और मेंहदी के गलत यूज से बालों की रंगत और टेक्सचर भी बिगड़ सकता है. यदि आप चाहती हैं कि मेहंदी से आपके बालों को ज्यादा नुकसान न हो तो आप मेंहदी को 4 हफ्तों में एक बार ही यूज करें. यदि आप महीने में एक बार मेहंदी लगाती हैं तो, नो डाउट बालों को काफी फायदा मिलता है. लेकिन कोशिश यह करें कि आप केमिकल बेस्ड मेहंदी की बजाए नैचुरल मेहंदी का ही यूज करें. (Mehandi apply tips)

 

कितनी देर लगाए रखें मेहंदी

 

अब प्रश्न उठता है कि बालों पर मेंहदी कितनी देर तक लगाय रखना चाहिए तो यह इस बात पर डिपेंड करता है कि मेहंदी किसलिए लगाई जा रही है. अगर बालों को सिर्फ हाइलाइट करने के लिए लगा रही हैं तो 1 से 3 घंटे पर्याप्त है. लेकिन अगर सफेद बालों को लाल या काला करने के लिए लगा रही हैं तो फिर 3 से 4 घंटों का टाइम देना होगा. (Mehandi apply tips)

 

बहुत ज्यादा देर तक मेहंदी लगाए रखने का रिजल्ट

 

बालों पर अगर जरूरत से ज्यादा देर तक लगाकर रखती हैं तो इससे बालों की नमी मेहंदी सोख लेती है और बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं स्कैल्प के मेहंदी से ब्लॉक हो जाने की भी प्रॉब्लम हो सकती है. (Mehandi apply tips)

 

मेहंदी का पेस्ट कैसे बनाएं

 

बात अगर मेंहदी के पेस्ट तैयार करने की है तो मेहंदी का बालों पर नॉर्मल इफेक्ट हो तो इसे हल्के गर्म पानी में भिगोकर मेहंदी का पेस्ट तैयार किया जा सकता है और सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी लगाई जा रही है तो इसे भिगोकर रातभर रख सकती हैं. एक बात और मेहंदी भिगोने के लिए चायपत्ती के पानी का भी यूज किया जा सकता है. (Mehandi apply tips)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Mehandi apply tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

राजस्थान विधानसभा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती l Rajasthan Vidhan Sabha 4th Grade Bharti 2023

 


Back to top button